Latest Posts

छत्तीसगढ़

प्रतीक्षा सूची एवं चयन सूची जारी, एक वर्ष तक के लिए वैद्य

14Views

महासमुंद
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन अंतर्गत विज्ञापित विभिन्न पदों की पूर्ति के लिए भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। भर्ती प्रक्रिया के तहत 8 अप्रैल 2021 को संविदा पर सीनियर नर्सिंग आॅफिसर एवं नर्सिंग आॅफिसर तथा 12 अप्रैल 2021 को प्रोग्राम एसोसिएट (पी एच एन), स्टाफ नर्स (एनआरसी) एवं एएनएम (एनयूएचएम) के पदों के लिए कौशल परीक्षा लिया गया था।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही कर इन पदों के लिए अंतिम मेरिट सूची एवं मेरिट सूची के आधार पर चयन तथा प्रतीक्षा सूची जारी किया गया है। वर्तमान कोविड-19 की स्थिति के कारण चयन उपरांत समस्त पात्र अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। प्रतीक्षा सूची जारी दिनांक से 01 वर्ष तक के लिए वैद्य रहेगा।

admin
the authoradmin