छत्तीसगढ़

द हाट फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का सयाजी में हुआ आगाज

रायपुर। देश के विभिन्न शहरों में द हाट फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन करने वाली फेयर केयर एग्जीबिशन द्वारा गुरूवार 5 से 8 मार्च तक होटल सयाजी में द हाट फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन फाइव लोटस की संचालिका परन बनर्जी व घर फर्नीचर की संचालिका पूनम मालू ने किया। उद्घाटन के बाद दोनों अतिथियों ने एग्जीबिशन में लगे सभी स्टालों का अवलोकन कर उसकी काफी सराहना की और इसे रायपुरियंस के लिए काफी उपयोगी बताया।

द हाट फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन करने वाली फेयर केयर एग्जीबिशन के संचालक अनुपम मुखर्जी ने बताया कि  वे पिछले आठ वर्षों से इस एग्जीबिशन का आयोजन करते आ रहे हैं। रायपुर में वे 2016 से द हाट फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन कर रहे हैं। कोलाकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, पटना इंदौर, जयपुर जैसे देश के अन्य शहरों में वे इसका आयोजन चुके हैं। कोरोनाकाल के बाद रायपुर में इसका आयोजन किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले द हाट फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का समय सुबह 11 बजे से शुरू होकर देर शाम तक निर्धारित है। एग्जिविशन में इसमें कुल 60 स्टॉल लगाये गये हैं जिनमें हैदराबाद,लखनऊ अहमदाबाद मुंबई जयपुर दिल्ली नागपुर के साथ ही स्थानीय फैशन डिजा़इनों के द्वारा तैयार किए गये ड्रेस इसके आकर्षण का केन्द्र हैं।

द हाट फैशन एंड लाईफ स्टाइल एग्जीबिशन में हर उम्र और अलग-अलग साइज के हिसाब से अलग अलग डिजाइनरों के ट्रेंडी, सोबर और स्टाइलिश कपड़े आने वाले ग्राहकों के लिये उपलब्ध है। इंडियन हेरिटेज से लेकर वेस्टर्न फाइबर तक के हर स्टाइल से फैशन के अलग अलग ड्रेसेस ग्राहकों के आकर्षण का केन्द्र हैं। ब्राइडलर वेयर, डिजाइनर गाउन, लहंगा, फार्मल, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस वेस्टर्न, लखनवी चिकन कढ़ई, कुर्ती चिकन कुर्ती, भागलपुरी, कश्मीरी बनारसी साडि?ां, जयपुर का बागरू अजरक जयपुर की बांधनी बुटीक के साथ ही पैन्ट्स, प्लाजो, स्कर्ट, वन पीस के साथ ही केजुअल वियर से लेकर पार्टी वियर तक के परिधान यहाँ ग्राहक आकर खरीद सकते है। ड्रेस मटेरियल और सेमी स्टीच आॅउटफिट के अलावा जेम्स एंड ज्वेलरी में सिल्वर के साथ ही कुंदन पोल्की की इमीटेशन ज्वेलरी और हेयर एक्सेसरीज में भी  नई रेंज नज? आएगी। फुटवियर, हैंडबैग के साथ ही फैंसी एक्सेसरी ग्राहकों को काफी पसंद आयेगी।

अनुपम मुखर्जी ने बताया कि इसके अतिरिक्त होम फर्निशिंग की संपूर्ण रेंज इस एग्जीबिशन में उपलब्ध है। इसके अलावा नमकीन के स्टाल भी हैं जहां देश के विभिन्न प्रांतों के अलग-अलग व्हेरायटी के स्वादिष्ट नमकीन पापड़ चिप्स उपलब्ध हैं। अनुपम मुखर्जी ने बताया द हाट फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन में एक ही छत के नीचे इतनी व्हेरायटी आने वाले ग्राहकों के लिये उपलब्ध कराई है। जिसके चलते आने वाले दिनों में यहां आने वाले ग्राहकों की संख्या तो बढ़ेगी ही साथ ही एक अच्छा व्यवसाय भी होने की उम्मीद है।

admin
the authoradmin