देश

बच्चों को झाड़ियों में मिले ‘खिलौने’ से खेलना पड़ा भारी, फटने से 6 की हुई मौत, कई जख्मी

11Views

कम्पाला 
बच्चों को झाड़ी में एक ऐसी चीज मिली, जिसे लेकर वह कौतूहल से खेल रहे थे और कुछ ही देर में ऐसा हादसा हुआ कि 6 बच्चों की मौत हो गई। दरअसल युगांडा के उत्तर पश्चिम इलाके के ये बच्चे बम से खेल रहे  थे, जो उन्हें झाड़ियों में मिला था। पुलिस ने बताया कि तीन बच्चों की तत्काल मौत हो गई। वहीं अन्य तीन बच्चों ने अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यह घटना युगांडा के पश्चिमी नाइल जिले में हुई है। यह इलाका लंबे समय से आंतरिक संघर्ष और आतंक का गवाह रहा है। स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता जोसेफाइन एगुंसिया ने कहा, 'बच्चे मंगलवार दोपहर को एक झाड़ी के पास खेल रहे थे। वहीं पर उन्हें एक चीज मिली और उन्होंने उसे उठाकर खेलना शुरू कर दिया।' बच्चों के खेलने के दौरान ही वह बम फट गया और 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा हैंड ग्रेनेड के फटने से हुआ है, जो लॉर्ड रेजिस्टेंस आर्मी के दौर का है। 6 बच्चों की मौत के साथ ही 5 बच्चे बुरी तरह से जख्मी हुए हैं और उन्हें नजदीकी जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। यह इस तरह का दूसरा मामला है, जब किसी पुराने बम के फटने से किसी की मौत हुई है। एक सप्ताह पहले ही इस तरह के एक हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। बता दें कि 1990 के दशक में यहां सेना को विद्रोहियों से मोर्च  लेना पड़ा था। इनमें से ही एक सशस्त्र समूह था, लॉर्ड रेजिस्टेंस आर्मी। 1990 के दौर में सेना ने पश्चिम नाइल बैंक फ्रंट से तमाम उग्रवादी संगठनों का सफाया कर दिया था। इसके बाद भी लॉर्ड रेजिस्टेंस आर्मी बची हुई थी। हालांकि सेना की ओर से चलाए गए अभियान के बाद 2006 में यह सशस्त्र समूह समाप्त हुआ था। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक लॉर्ड रेजिस्टेंस आर्मी की हिंसा के चलते 1 लाख लोगों की मौत हो गई थी और 60 हजार के करीब बच्चों को अगवा कर लिया गया था। 
 

admin
the authoradmin