देश

पिंकी मीणा की शादी के बाद पहली बार सामने आई तस्वीरें

8Views

दौसा
राजस्थान के दौसा जिले में बांदीकुई एसडीएम रहते हुये 10 लाख रुपये के रिश्वत मामले में 13 जनवरी को गिरफ्तार हुई पिंकी मीणा की बसंत पंचमी के दिन शादी हो गई। पिछले करीब एक महीने से पिंकी मीणा के जिंदगी में जितने ट्विस्ट आये हैं उनके बाद पिंकी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिंकी मीणा की एक न्यायिक अधिकारी के साथ शादी के बाद अब कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुये हैं। जयपुर के एक मैरिज गार्डन में शादी के सूने पड़े मंडप की तस्वीरों के बाद यह तस्वीरें सामने आई हैं।

सूत्रों के अनुसार निलंबित आरएएस अधिकारी पिंकी मीणा शादी के बाद अब अपने ससुराल बसवा पहुंच चुकी हैं। जो तस्वीरें अब वायरल हुई हैं वो पिंकी मीणा के गांव में हुई शादी की हैं। इन तस्वीरों में पिंकी मीणा दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। शादी की परंपराओं का निर्वहन करती पिंकी मीणा के कुछ फोटो पति के साथ सात फेरे लेते हुये भी सामने आये हैं।बता दें कि 16 फरवरी को पिंकी मीणा की विधि-विधान से शादी हो चुकी है और अब वे अपने ससुराल बसवा में हैं। भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पिंकी मीणा को राजस्थान उच्च न्यायालय ने शादी के लिए 10 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। ऐसे में पिंकी मीणा की जमानत अवधि खत्म होने वाली है और उन्हें 21 फरवरी को जेल में सरेंडर करना होगा।
 

admin
the authoradmin