फिर जेल से भाग आतंकी ने गोली मारने की दी धमकी, मलाला के सवाल का जवाब दे पाएंगे इमरान खान या बाजवा?
इस्लामाबाद
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को एक बार फिर गोली मारने की धमकी दी गई है। 2012 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के जिस आतंकी एहसानुल्लाह एहसान ने मलाला को गोली मारी थी उसी ने जेल से भागने के बाद फिर मलाला को धमकी दी है और कहा है कि इस बार वह बच नहीं पाएगी। इस धमकी के बाद मलाला ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और सेना के घेरा है और पूछा कि आखिर वह बचकर निकल कैसे गया? टीटीपी के पूर्व प्रवक्ता ने 9 साल पहले मलाला को गोली मार दी थी। हालांकि उस हमले में किसी तरह मलाला की जान बच गई थी। हाल ही में एहसानुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, ''अगली बार कोई गलती नहीं होगी।'' ट्विटर ने बुधवार को आतंकी के ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया।
सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला ने ट्वीट किया, ''यह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का पूर्व प्रवक्ता है जिसने मुझ पर और अन्य कई निर्दोष लोगों पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। अब लोगों को सोशल मीडिया पर धमकी दे रहा है। वह कैसे बच गया इमरान खान और पाक सेना।'' अहसान पाकिस्तान की जेल से पिछले साल 11 जनवरी को भाग निकला था। इसको लेकर पाकिस्तान में काफी रोष प्रगट किया गया था। विपक्षी दलों से लेकर अमेरिका तक ने इमरान खान सरकार और पाकिस्तान से सवाल पूछे थे। जनवरी 2020 में एहसान ने एक ऑडियो संदेश भी जारी किया था जिसमें उसने बताया था कि वजह जेल से भागने में सफल रहा है।
You Might Also Like
इजरायल ने पहली बार माना है कि उसने हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या करवाई थी
यरूशलम इजरायल ने पहली बार माना है कि उसने हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या करवाई थी। इजरायली...
म्यांमार में अराकान आर्मी विद्रोही गुट ने सत्ताधारी जुंटा सेना पर पड़ रही भारी, भारत की टेंशन बढ़ी
नेपीडाॅ म्यांमार में सत्ताधारी जुंटा का मुश्किल दौर जारी है। अराकान आर्मी नाम का विद्रोही गुट राखिने और चिन राज्यों...
Donald Trump का बड़ा फैसला, White House में श्रीराम कृष्णन संभालेंगे AI की कमान
न्यूयॉर्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने बताया कि भारतीय मूल के अमेरिकी एंटरप्रेन्योर और...
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...