मध्य प्रदेश

कांग्रेस के आरोप के बाद आयोग ने 3 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

8Views

भोपाल
 आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के आरोप के बाद राज्य निर्वाचन आयोग  ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सेवानिवृत्त आईएएस अजय शर्मा  को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही उन्हें जांच के बाद सारी रिपोर्ट 3 दिन के अंदर आयोग को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए प्रारंभिक मतदाता सूची (voter list) जारी की जा चुकी है। जिसके बाद से ही कांग्रेस द्वारा बीजेपी की शिकायत निर्वाचन आयोग में की गई थी। कांग्रेस का आरोप है की बीजेपी के दबाव में आकर मतदाता सूची से कांग्रेस समर्थकों के नाम हटाने और काटे जा रहे हैं। जिस पर अब मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने एक्शन लिया है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सेवानिवृत्त आईएएस अजय शर्मा को नगर पालिका निगम भोपाल की मतदान सूची जांच के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। रिटायर्ड आईएएस अजय शर्मा नगर पालिका निगम भोपाल में मतदाता सूची के संबंध में शिकायत और ज्ञापन की जांच करेंगे। साथ ही 18 से 20 फरवरी तक तीन दिवसीय गहन जांच और पर्यवेक्षण के बाद रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी जाएगी।

गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से पिछले दिनों मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग में कई बार शिकायत की गई। शिकायत में कहा गया था कि जिस कार्यकर्ता को बनाकर निगम चुनाव में पार्षद पद का प्रत्याशी बनाने वाले हैं। साजिश के तहत उसका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस का समर्थन करने वाले कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग जाकर ज्ञापन भी सौंपा था।

 

admin
the authoradmin