उत्तर प्रदेश

बरेली से दिल्ली की नियमित उड़ान 10 मार्च से

12Views

बरेली
दो साल पहले ही तैयार हो चुके बरेली एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने का इंतजार खत्म हो गया है। आठ मार्च को कंपनी का 72 सीटर विमान दिल्ली से सुबह नौ बजे उड़कर दस बजे बरेली पहुंचेगा जो यहां से सुबह साढ़े दस बजे फिर उड़ान भरकर साढ़े 11 बजे दिल्ली पहुंचेगा।  दस मार्च से एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड कंपनी बरेली-दिल्ली रूट पर नियमित सेवाएं शुरू कर देगी। तय शेड्यूल के मुताबिक सप्ताह में चार दिन नियमित उड़ानें होंगी।

 औपचारिक तौर पर बरेली एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी ‘उड़ान’ में शामिल होने जा रहा है।  कंपनी ने आठ मार्च से फ्लाइट नंबर 91701 और 91702 के लिए के लिए वायुसेना मुख्यालय से अनुमति मांगी है।  एयर इंडिया की सहयोगी सरकारी कंपनी एलाइंस एयरलाइंस ने 19 अगस्त 2020 को बरेली एयरपोर्ट का परीक्षण कर रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अफसरों को भेज दी थी।

admin
the authoradmin