Latest Posts

मनोरंजन

मैं नेपो किड नहीं हूं टीना आहूजा

12Views

मुंबई
           

बॉलीवुड में अब कोई भी बड़ा सितारा अपने बच्चों को फिल्म फील्म में उतारने से पहले हजार बार सोचता है. वजह सिंपल है- नेपोटिज्म. इस एक शब्द ने कई स्टार किड्स के करियर पर असर डाला है, कई सेलेब्स की छवि धूमिल की है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से तो ये ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है.लेकिन इस बढ़ते ट्रेंड के बीच सुपरस्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा की अलग ही राय है.

गोविंदा की बेटी ने नेपोटिज्म पर क्या बोला?

वे खुद को  मानने से इनकार करती हैं. उनकी नजरों में वे गोविंदा की बेटी जरूर हैं, लेकिन उन्हें सभी फिल्में अपनी काबिलियत के दम पर मिलीं, वहीं उन्होंने कभी भी अपने पिता के जरिए किसी भी तरह का रिफरेंस भी नहीं लगवाया. इस बारे में टीना ने विस्तार से बात की है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में टीना ने कहा है- मैंने कभी भी अपने पिता से काम नहीं मांगा है. जिस दिन मदद चाहिए होगी, वे मेरे लिए खड़े होंगे. लेकिन मुझे कोई भी नेपो किड नहीं कह सकता है. मुझे मेरे टैलेंट पर काम मिला है.

admin
the authoradmin