मनोरंजन

पेरिस हिल्‍टन ने अपने बॉयफ्रेंड संग की सगाई

9Views

मॉडल, ऐक्‍टर, सिंगर पेरिस हिल्‍टन ने अपने 40वें बर्थडे के मौके पर फैंस को सरप्राइज दिया। वह बॉयफ्रेंड Carter Reum के साथ इंगेज हो गई हैं जो कि पेशे से वेंचर कैपिटलिस्‍ट हैं। उन्‍होंने पेरिस को बड़ी सी डायमंड रिंग पहनाई।

पेरिस ने रोमांटिक प्रपोजल की कुछ तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें दोनों वाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ पेरिस ने लिखा, 'आपको कब आपका सोलमेट मिल जाए, कुछ पता नहीं। मेरे बर्थडे के लिए उसने स्‍पेशल ट्रिप अरेंज की।'

3 और लोगों के साथ इंगेज हो चुकी हैं पेरिस
ऐक्‍ट्रेस ने आगे लिखा, 'वह घुटने के बल बैठ गया और मैंने हमेशा के लिए हां कह दिया। ऐसा कोई नहीं जिसके साथ मैं पूरी जिंदगी बिता पाती।' बता दें, यह चौथा मौका है जब पेरिस किसी के साथ इंगेज हुई हैं। इससे पहले वह 2002 में जैसन शॉ, 2005 में पेरिस लैटसिस और 2018 में ऐक्‍टर क्रिस जिल्‍का के साथ इंगेज हो चुकी हैं।

admin
the authoradmin