छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री पेंशन योजना से 4 लाख 26 हजार हितग्राही लाभान्वित

10Views

रायपुर
समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री पेंशन योजना से प्रदेश के 4 लाख 26 हजार 366 हितग्राहियों  को लाभान्वित किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य वृद्ध, विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने हेतु सहयोग देना है। योजना के तहत राज्य में सामाजिक-आर्थिक एवं जाति जनगणना, 2011 की सर्वेक्षण सूची के स्वत: सम्मिलित सूचकांक अथवा वंचन सूचकांक के कम से कम एक वंचन सूचकांक वाले परिवारों के 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्ध तथा 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की विधवा या विवाहोपरान्त परित्यक्त महिलाओं को राशि 350 रूपए प्रतिमाह की दर से पेंशन दी जाती है। सभी पात्र व्यक्ति पेंशन हेतु आवेदन संबंधित नगर पालिका, नगर पंचायत एवं पंचायत राज संस्थाओं के माध्यम से नि:शुल्क कर सकते है।

admin
the authoradmin