हथियार सप्लाई का चेन जानने में जुटी है बिहार व जम्मू-कश्मीर एटीएस, कश्मीर के आतंकियों तक कैसे पहुंचा पिस्टल?
पटना
बिहार से कश्मीर के आतंकियों तक पहुंची पिस्टल बस के जरिए चंडीगढ़ ले जाई गई थी। पिस्टल को कुछ दिनों तक वहीं रखा गया। बाद में उसे जम्मू-कश्मीर पहुंचाया गया। बिहार से आतंकियों तक हथियार पहुंचने के डीजीपी दिलबाग सिंह के खुलासे के बाद शुरू हुए ऑपरेशन के दौरान कई अहम जानकारी सामने आई है। एटीएस ने जावेद नाम के उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पिस्टल मुहैया कराई थी।
सूत्रों के मुताबिक मढ़ौरा के देव बहुआरा का रहनेवाला मुश्ताक चंडीगढ़ में पढ़ाई करता है। जिस हॉस्टल में वह रहता है वहीं कश्मीर के कई छात्र भी रहते हैं। उनसे उसकी दोस्ती हो गई। कश्मीरी छात्रों को जब पता चला कि मुश्ताक के भाई जावेद के पास हथियार है तो उन्होंने उससे संपर्क साधा। मुश्ताक के जरिए वह जावेद से बातचीत करने लगे। इसके बाद जावेद से हथियार की मांग की। जावेद ने उन्हें पिस्टल देने के लिए हामी भर दी। बात पक्की होने पर पिस्टल लेने कुछ कश्मीरी उसके पास मढ़ौरा पहुंचे। बताया जाता है कि यह घटना दिसम्बर के आसपास की है।
जावेद के जरिए पिस्टल कश्मीरी छात्रों तक पहुंची और वहां से आतंकियों के हाथ। पर जावेद के पास पिस्टल कहां से आए इसे सुलझाने में जांच एजेंसियां लगी हैं। इसको लेकर तरह-तरह की बात सामने आ रही है। क्या वह किसी हथियार सप्लायर के संपर्क में था या फिर वह किसी गिरोह के जरिए उसतक हथियार पहुंचा इस बाबत जांच-पड़ताल जारी है। अभी जांच एजेंसियां किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। हथियार किसने दिए इसका पता लगाने के लिए जावेद से पूछताछ की जा रही है। जावेद उसके भाई मुश्ताक और आतंकियों तक हथियार पहुंचानेवाले कश्मीरी छात्रों से पूछताछ के बाद इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। बिहार के साथ जम्मू-कश्मीर एटीएस संयुक्त रूप से कार्रवाई में जुटी है।
You Might Also Like
तेजस्वी यादव ने ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ के दौरान भी सीमांचल के वोटरों को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी
पटना बिहार में सीमांचल के नाम पर राजनीति खूब होती रही है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने 'कार्यकर्ता...
बिहार-मोतिहारी में करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण, भू-माफियाओं और स्थानीय प्रशासन का है तगड़ा गठजोड़
मोतिहारी। मोतिहारी में बेतिया राज की बहुमूल्य जमीनों पर अवैध कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।...
बिहार-पटना में कमीशन के लिए दवा दुकानदार और स्टाफ से मारपीट के बाद फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार और तीसरा फरार
पटना। पटना में अशोक राजपथ स्थित भोजपुर फार्मा में दुकानदार और उसके स्टाफ के साथ मारपीट और गोलीबारी के मामले...
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला
दिल्ली/पटना बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला...