पटना
पटना में मैनहोल और गटर की सफाई रोबोट से शुरू की गई है। मंगलवार को आयकर गोलंबर के पास रोबोट से एक मैनहोल की सफायी की गई। इससे सफायी का काम सफल रहा तो निगम जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त मशीनें मंगाएगा। बिहार में पहली बार निगम मुख्यालय में बैंडीकुट मशीन यानी रोबोट को लांच किया गया। मौके पर महापौर सीता साहू, नगर आयुक्त और आईओसी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सीएसआर मद के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने निगम को 40 लाख रुपये की वित्तीय मदद दी गई है। उक्त परियोजना के अंतर्गत निगम द्वारा बैंडीकुट मशीन से मैनहोल की डीप क्लीनिंग की जाएगी। पहली मशीन की खरीद के लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन एवं पटना नगर निगम के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया जा चुका है। मशीन की एक साल की वारंटी रहेगी। इस दौरान खराबी आने पर कंपनी इसे ठीक करेगी। इससे हर दिन आठ से 10 मैनहोल की सफायी हो सकेगी। इसके चलाने के लिए सिर्फ दो कर्मियों की जरूरत पड़ेगी।
एक मैनहौल 20 मिनट में करेगा साफ
बैंडीकुट मशीन द्वारा करीब 16 किलो कचरे (गटर में जमे गाद, बालू, पत्थर, नॉन बायोडिग्रेडेबल कचरे) को एक बार में साफ किया जा सकता है। एक सामान्य गाद वाले मैनहोल की सफाई 20 मिनट में मशीन कर देगी। इसमें चार कैमरे लगे हैं। बाहरी हिस्सा नाले के ऊपर चारों तरफ रखा जाता है एवं दूसरे हिस्से में मौजूद इसकी चार बांहें नाले के अंदर तक जाकर गंदगी को बाहर निकालती हैं। मशीन के संचालन के लिए कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। मशीन में लगे कैमरे, ड्रोन एवं सेंसर के माध्यम से गटर की अंदरुनी स्थिति बाहरी हिस्से पर लगे मॉनिटर पर स्पष्ट दिखेगी। वहीं, कंट्रोल पैनल के माध्यम से इसका संचालन होगा।
जहरीले गैसे से मजदूरों को मिलेगी राहत
रोबोट द्वारा गटर की सफाई की वजह से जहरीली गैस के रिसाव से होने वाले नुकसान को खत्म किया जा सकता है। गटर में जमे गाद की गहराई से साफ-सफाई होगी एवं इससे निगम के संसाधनों का गुणवत्ता पूर्ण इस्तेमाल होगा। कार्य कम समय में पूर्ण होगा एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी। वर्तमान में चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, गुवाहाटी आदि शहरों में इस मशीन की सहायता से मैनहोल की सफाई का कार्य किया जा रहा है।
You Might Also Like
तेजस्वी यादव ने ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ के दौरान भी सीमांचल के वोटरों को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी
पटना बिहार में सीमांचल के नाम पर राजनीति खूब होती रही है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने 'कार्यकर्ता...
बिहार-मोतिहारी में करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण, भू-माफियाओं और स्थानीय प्रशासन का है तगड़ा गठजोड़
मोतिहारी। मोतिहारी में बेतिया राज की बहुमूल्य जमीनों पर अवैध कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।...
बिहार-पटना में कमीशन के लिए दवा दुकानदार और स्टाफ से मारपीट के बाद फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार और तीसरा फरार
पटना। पटना में अशोक राजपथ स्थित भोजपुर फार्मा में दुकानदार और उसके स्टाफ के साथ मारपीट और गोलीबारी के मामले...
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला
दिल्ली/पटना बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला...