छत्तीसगढ़

हर्षवर्धन के शब्द केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पद की गरिमा के अनुरूप नहीं – त्रिवेदी

9Views

रायपुर
केन्द्रीय मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगो के प्रति बदकिस्मत जैसे शब्दो के प्रयोग पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के लोग बदकिस्मत नहीं है। हर्षवर्धन के शब्द केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। छत्तीसगढ़ के लोग खुश किस्मत हैं जो भूपेश बघेल जैसा नेतृत्व और कांग्रेस की सरकार मिली है। कोरोना वैक्सीन के मामले में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के द्वारा छत्तीसगढ़ के लोंगो को बद किस्मत कहना पूरी तरह से गलत छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ वासियों का अपमान है।

त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बिना समुचित क्लिनिकल ट्रायल पूरा हुये कोरोना टीकाकरण की अनुमति नहीं दी है तो यह स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप है। मोदी सरकार द्वारा बिना क्लिनिकल ट्रायल पूरा हुये छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सको को वैक्सीन लगाने की कोशिश कोरोना वारिर्यस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के शब्दो पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के लोगों पर छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद है पुरखों का आशीर्वाद है और छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए हमेशा उनकी मेहनत उनका स्वाभिमान और उनका साहस सर्वोपरि रहा है भाग्य पर पुरुषार्थी भरोसा नहीं करते।

admin
the authoradmin