नई दिल्ली
शूटिंग विश्व कप को कोरोना के साये से मुक्त रखने के लिए निशानेबाजों और अधिकारियों का टीकाकरण कराया जाएगा। खेल मंत्रालय और राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने स्वास्थ्य मंत्रालय को दो चरणों में टीकाकरण कराने के लिए लिखा है। कोरोना के दौर में देश में यह पहला मामला होगा जहां किसी खेल आयोजन के लिए इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों का टीकाकरण कराया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा गया है कि 18 से 29 मार्च को होने वाले विश्व कप के लिए टीकाकरण का पहला चरण इस माह और दूसरा चरण 18 मार्च को विशेष शिविर के जरिए शुरू किया जाए। करीब 400 भारतीय शूटरों और अधिकारियों का टीकाकरण होगा।
मंगलवार को अंतिम तिथि तक 42 देशों के 280 शूटरों और 101 अधिकारियों की एंट्री आ चुकी है। इनमें पाकिस्तान का एकमात्र स्कीट शूटर उस्मान चांद शामिल है। एनआरएआई का दावा है कि वीजा के लिए पाक शूटर को विदेश मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है। गृह मंत्रालय की मंजूरी बाकी है। मंजूरी मिलते ही पाक शूटर को वीजा जारी हो जाएगा।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में हरियाणा के अनीष भानवाला ट्रायल में पिछड़ने के बावजूद खेलेंगे। इसकी कीमत टीम में मौजूद अर्पित गोयल को चुकानी होगी। ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके शूटरों के बाद रैंकिंग में सबसे ऊपर होने के कारण अनीष को टोक्यो ओलंपिक का सीधे कोटा मिल रहा है। दिल्ली में नहीं खेलने पर उन्हें यह कोटा नहीं मिलेगा। जिसके चलते वह मुख्य टीम में और अर्पित बतौर एमक्यूएस शूटर (पदक में दावेदारी नहीं) खेलेंगे। विश्व कप के लिए 35 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम चुनी गई है।
You Might Also Like
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने खुलासा किया कि ब्रिसबेन में...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई दी
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑफ-स्पिन मास्टर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार करियर...
बुमराह को लेकर कोंस्टास कुछ ज्यादा नहीं सोच रहे
मेलबर्न युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास इस समय अपने ऊपर जसप्रीत बुमराह के वीडियो देखकर दबाव नहीं बनाना चाह रहे। 26...
भारत ने जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ मीडिया मैच का बहिष्कार किया: रिपोर्ट
मेलबर्न भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच निर्धारित प्रेस मैच को रद्द कर दिया गया, क्योंकि कथित तौर पर भारतीय...