Latest Posts

मध्य प्रदेश

गोलकीपर के लिए छह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिवपुरी में प्रारंभ

11Views

 भोपाल

खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर शिवपुरी में सोमवार से हॉकी गोलकीपर्स का विशेष प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ जिसका 20 फरवरी, 2021 को समापन होगा। प्रशिक्षण शिविर में एशियन गोल्ड मेडलिस्ट एवं हॉकी गोलकीपिंग विशेषज्ञ श्री बलजीत सिंह सैनी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों के 24 बालक एवं बालिका गोलकीपर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में हॉकी ओलम्पियन, अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवार्डी मध्यप्रदेश पुरूष हॉकी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री राजिन्दर सिंह एवं एनआईएस कोच बिट्टु सिगरोहा, ललित शर्मा, उमेश चन्द्र एवं श्रीमती गीता लखेरा भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।

खेल मंत्री की पहल पर आयोजित छह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण में ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद, सिवनी, मंदसौर एवं शिवपुरी जिले के 11 बालक एवं 13 बालिकाएं गोलकीपर खिलाड़ी गोलकीपिंग की बारीकियां सीख रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान श्री बलजीत सिंह सैनी ने अच्छा गोलकीपर बनने की बेसिक जानकारी, माइंड के साथ फोकस जरूरी, रनिंग और कीकिंग के दौरान किट में कंफर्टेबल रहने, ट्रेनिंग और मैच के दौरान समान एकाग्रता आदि टिप्स दिये। श्री सैनी ने कहा कि गोलकीपर को पेनाल्टी कार्नर, पेनाल्टी स्ट्रोक से बचाव की तकनीकों की जानकारी होना आवश्यक ताकि अटैक के दौरान सही मूवमेंट किया जा सके और कूलिंग डाउन सहित तीन तरह की ट्रेनिंग का निरंतर अभ्यास आवश्यक होता है।

admin
the authoradmin