चेन्नै
इंग्लैंड ने भारत को चेन्नै टेस्ट में 227 रन से हरा दिया है। चेन्नै में एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के सामने चौथी पारी में 420 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम जेम्स एंडरसन और जैक लीच की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई। मंगलवार को मैच के आखिरी दिन दूसरे सेशन में भारतीय टीम का संघर्ष समाप्त हो गया। कप्तान विराट कोहली अकेले लोहा लेते रहे लेकिन यह काफी नही था।
भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा का विकेट खोकर 39 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने पांचवें दिन यहां से आगे खेलना शुरू किया और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 15 तथा चेतेश्वर पुजारा ने 12 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। पुजारा और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी चल रही थी लेकिन जैक लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर पुजारा को आउट कर दिया। पुजारा ने 38 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन बनाए। शुभमन ने इसके बाद विराट के साथ पारी को आगे बढ़ाया और शुभमन ने अपने करियर की तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
शुभमन हालांकि, अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। शुभमन ने 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। नए बल्लेबाज के रुप में उतरे उपकप्तान अजिक्य रहाणे तीन गेंद खेल कर खाता खोले बिना एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। पहली पारी में बेहतर पारी खेलने वाले ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और एंडरसन की गेंद पर रुट को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। पंत ने 11 रन बनाए।
इसके बाद डॉम बेस ने वॉशिंगटन सुंदर को बटलर के हाथों कैच कराकर आउट किया और भारत को छठा झटका दिया। सुंदर खाता खोले बिना आउट हुए।
कोहली और अश्विन के बीच 64 रन की साझेदारी हुई। अश्विन रन नहीं बना रहे थे लेकिन वह कप्तान कोहली का अच्छा साथ दे रहे थे। लेकिन लीच ने इस साझेदारी का अंत किया। उनकी एक गेंद को अश्विन ने कट करने का प्रयास किया लेकिन गेंद दस्तानों से लगकर विकेटकीपर जोस बटलर के दस्तानों में गई। अश्विन ने नौ रन बनाए।
विराट कोहली ने 72 रन की पारी खेली। उन्हें स्टोक्स ने बोल्ड किया। स्टोक्स की गेंद टप्पा लगकर अंदर आई और कोहली के ऑफ स्टंप से टकराई। गेंद में उछाल भी कम था और कोहली इसी में मात खा गए। कोहली ने अपनी 104 गेंद की पारी में 9 चौके लगाए।
You Might Also Like
प्रियंका चतुर्वेदी की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज, BJP में एंट्री तय?
नई दिल्ली शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीते दिन सोमवार (04 अगस्त, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात...
महादेवी हथिनी विवाद: सुप्रीम कोर्ट जाएगी महाराष्ट्र सरकार, फडणवीस ने दिया नंदनी मठ को समर्थन
मुंबई महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में नंदनी मठ को माधुरी उर्फ महादेवी हाथी को वापस लाने के लिए राज्य सरकार...
जितने महीने साथ निभाए, उतने करोड़ मांगे एलिमनी में – सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
नई दिल्ली एक महिला की ओर दायर एलिमनी के केस में सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला दिया है। चीफ जस्टिस...
शतरंज: चेन्नई में शह और मात के खेल में उतरेंगे 19 ग्रैंड मास्टर्स
चेन्नई भारत के प्रमुख क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स का तीसरा संस्करण बुधवार से शुरू हो रहा है। देश...