Latest Posts

Uncategorized

दूसरी पारी में भारत 39/1, अभी जीत के लिए 381 रन की जरुरत

10Views

चेन्नै
भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नै टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से रखे गए 420 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर भारत की ओर से ओपनर शुभमन गिल 35 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं चेतेश्वर पुजारा 23 गेंदों पर 12 रन पर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 14 रन की साझेदारी हो चुकी है।भारत को जीत के लिए अब भी 381 रन जरूरत है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।

रोहित को लीच ने भेजा पविलियन
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर रोहित शर्मा पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और जैक लीच की गेंद पर बोल्ड होकर पविलियन लौट गए। रोहित 20 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए।

अश्विन ने झटके 6 विकेट
आर अश्विन के 6 विकेट हॉल के दम पर भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रन पर समेट दी। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जो रूट ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली। शाहबाज नदीम को दो जबकि इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को एक एक विकेट मिले।

भारत ने पहली पारी में 337 रन बनाए
भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नै में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 337 रन बनाए। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 रन की पारी खेली। इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने भारी बढ़त के बावजूद भारत को फॉलोऑन नहीं दिया।इंग्लैंड की ओर से डोमिनिक बेस ने सर्वाधिक 4 जबकि जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच ने दो दो विकेट निकाले।

admin
the authoradmin