Latest Posts

कारोबार

केनरा बैंक ने कर्ज दरों में कटौती

15Views

नई दिल्ली
 केनरा बैंक ने अपने कर्ज को सस्ता कर दिया है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में कटौती की है, जो 0.10 फीसदी की है। केनरा बैंक की नई कर्ज दरें 7 फरवरी 2021 से प्रभावी हुई हैं। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कटौती ओवरनाइट और एक माह वाली MCLR के लिए की गई है। कटौती के बाद अब केनरा बैंक में ओवरनाइट और एक माह वाली MCLR 6.70 फीसदी रह गई है, जो पहले 6.80 फीसदी थी। किसी और अवधि के कर्ज के लिए MCLR में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

केनरा बैंक की नई कर्ज दरें

 

नए FD रेट भी लागू
इसके अलावा केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। इसके तहत बैंक ने एक साल मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज 0.5 फीसदी घटाया है। 2 साल से लेकर 10 साल अवधि वाली FD पर केनरा बैंक ने ब्याज दर को बढ़ाया है। बदलाव के बाद केनरा बैंक में नए FD रेट्स 8 फरवरी से प्रभावी हुए हैं, जो कि आम लोगों के लिए इस तरह हैं-

– 7-45 दिन: 2.95 फीसदी सालाना
– 46-90 दिन: 3.9 फीसदी सालाना
– 91-179 दिन: 4 फीसदी सालाना
– 180 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि के लिए: 4.45 फीसदी सालाना
– 1 साल: 5.20 फीसदी सालाना
– 1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम: 5.20 फीसदी सालाना
– 2 साल से लेकर 3 साल: 5.40 फीसदी सालाना
– 3 साल से लेकर 10 साल: 5.50 फीसदी सालाना

admin
the authoradmin