नई दिल्ली
केनरा बैंक ने अपने कर्ज को सस्ता कर दिया है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में कटौती की है, जो 0.10 फीसदी की है। केनरा बैंक की नई कर्ज दरें 7 फरवरी 2021 से प्रभावी हुई हैं। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कटौती ओवरनाइट और एक माह वाली MCLR के लिए की गई है। कटौती के बाद अब केनरा बैंक में ओवरनाइट और एक माह वाली MCLR 6.70 फीसदी रह गई है, जो पहले 6.80 फीसदी थी। किसी और अवधि के कर्ज के लिए MCLR में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
केनरा बैंक की नई कर्ज दरें
नए FD रेट भी लागू
इसके अलावा केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। इसके तहत बैंक ने एक साल मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज 0.5 फीसदी घटाया है। 2 साल से लेकर 10 साल अवधि वाली FD पर केनरा बैंक ने ब्याज दर को बढ़ाया है। बदलाव के बाद केनरा बैंक में नए FD रेट्स 8 फरवरी से प्रभावी हुए हैं, जो कि आम लोगों के लिए इस तरह हैं-
– 7-45 दिन: 2.95 फीसदी सालाना
– 46-90 दिन: 3.9 फीसदी सालाना
– 91-179 दिन: 4 फीसदी सालाना
– 180 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि के लिए: 4.45 फीसदी सालाना
– 1 साल: 5.20 फीसदी सालाना
– 1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम: 5.20 फीसदी सालाना
– 2 साल से लेकर 3 साल: 5.40 फीसदी सालाना
– 3 साल से लेकर 10 साल: 5.50 फीसदी सालाना
You Might Also Like
यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर बहुत जल्द शुल्क लग सकता है, यानी यूपीआई करना फ्री नहीं रहेगा
नई दिल्ली यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर बहुत जल्द शुल्क लग सकता है। यानी यूपीआई करना...
अब EPF सदस्यों के लिए प्रोफाइल अपडेट करना आसान हो गया, अब बिना डॉक्यूमेंट अपडेट होगी प्रोफाइल
मुंबई अब EPF सदस्यों के लिए प्रोफाइल अपडेट (Profile Update) करना आसान हो गया है। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन...
SIP निवेश वित्त वर्ष 25 में अब तक 32 प्रतिशत बढ़कर 2.63 लाख करोड़ रुपये रहा
नई दिल्ली भारत में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) निवेश वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 11 महीने (अप्रैल-फरवरी अवधि में) में...
RBI वित्तीय वर्ष 2025-26 में रेपो रेट कम कर सकता है, 1 अप्रैल के बाद लोन लेने वालों के लिए मिलेगी बड़ी राहत
नई दिल्ली अगर आप नया लोन लेने की सोच रहे हैं या पहले से कर्ज चुका रहे हैं तो आपके...