वॉशिंगटन
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जबतक ईरान यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को नहीं रोकता है, तबतक प्रतिबंधों को नहीं हटाया जाएगा। बता दें कि रविवार को ही ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खमनेई ने कहा था कि हम परमाणु प्रतिबद्धताओं को तबतक फिर से शुरू नहीं करेंगे जब तक कि अमेरिका प्रतिबंधों को समाप्त नहीं करता है। इसी के बाद से दोनों देशों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
अमेरिका की दो टूक-यूरेनियम संवर्धन बंद करो
रविवार को जो बाइडन से पूछा गया था कि क्या अमेरिका ईरान को बातचीत की मेज पर वापस लाने के लिए इस्लामी गणतंत्र के खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटाएगा। इसपर जवाब देते हुए जो बाइडन ने कहा कि 'नहीं'। उन्हें पहले यूरेनियम संवर्धन को बंद करना होगा। मई 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के ऊपर परमाणु समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एकतरफा तरीके से तोड़ने का ऐलान किया था।
ईरान को लेकर नरम है बाइडन के तेवर
चुनाव के पहले से यह संभावना जताई जा रही थी कि जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका फिर से ईरान के साथ संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) परमाणु समझौते पर फिर से लौट सकते हैं। जब यह समझौता हुआ था जब जो बाइडन उप राष्ट्रपति थे। उन्होंने इस समझौते को लेकर ईरान के अधिकारियों के साथ काफी नजदीकी से काम किया था।
खमनेई बोले- प्रतिबंध हटाकर समझौते पर वापस लौटे अमेरिका'
अयातुल्लाह अली खमनेई ने कहा कि अगर वे (अमेरिका) चाहते हैं कि ईरान को अपनी प्रतिबद्धताओं पर वापस लौटना है, तो अमेरिका को सभी प्रतिबंधों को खत्म कर देना चाहिए। फिर हम सत्यापन करेंगे और देखेंगे कि क्या प्रतिबंधों को सही ढंग से खत्म किया गया है। उसके बाद ही हम अपनी प्रतिबद्धताओं पर वापस लौटेंगे। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी भी पहले कह चुके हैं कि उन्हें कोई संदेह नहीं है कि बाइडन प्रशासन 2015 के परमाणु समझौते (जेसीपीओए) में फिर से शामिल होगा। इस समझौते में ईरान, अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन, रूस और यूरोपीय यूनियन शामिल थे।
You Might Also Like
समय से 5 मिनट पहले बुलाया ऑफिस, ओवरटाइम के लिए कंपनी को देने पड़ गए करोड़ों
टोक्यो जापान को समय के लिए सबसे ज्यादा पाबंद देश माना जाता है. यहां पर इन दिनों एक अनोखा मामला...
फ्लाइट में 30 हजार फीट की ऊंचाई पर एक-एक कर कपड़े उतारने लगी महिला
ह्यूस्टन “इस तरह की घटनाएं पहले कभी-कभार ही सुनने को मिलती थी, पर आज कल तो यह आम ही हो...
YouTube के पीछे हाथ धोकर पड़ीं Meta, लगवानी चाहती हैं बैन
लंदन Meta और Snap समेत दूसरी कंपनियां हाथ धोकर YouTube के पीछे पड़ गई हैं. इन कंपनियों ने ऑस्ट्रेलिया सरकार...
मुस्लिम देश मिस्र के मंदिर की खुदाई में मिला 2600 साल पुराना रहस्यमय खजाना, सोने की चमक देख सब हैरान, देवताओं की मूर्तियां भी मिलीं
काहिरा आज मुस्लिम बहुल आबादी वाले मिस्र की पहचान एक ऐसे देश के रूप में रही है जो हजारों साल...