वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में एशिया में सबसे बड़े टारगेट 395 रनों को हासिल किया
चटगांव
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इतिहास रच दिया. बांग्लादेश के चटगांव में खेले गए इस मैच में उसने 395 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वो एशिया में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने वाली टीम बन गई है. इसके अलावा उसने ओवरऑल पांचवें सबसे बड़े टारगेट को भी हासिल किया है.
वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो काइल मेयर्स रहे. अपने पहले टेस्ट में उन्होंने नाबाद दोहरा शतक ठोक दिया और वेस्टइंडीज को तीन विकेट से शानदार जीत दिलाई. मेयर्स ने नाबाद 210 रनों की पारी खेली. उन्होंने 310 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 20 चौके और 7 छक्के लगाए. पहली पारी में 40 रन बनाने वाले मेयर्स ने मैच में कुल 250 रन बनाए. वो वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू मैच में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
यही नहीं, चौथे विकेट के लिए उन्होंने नुक्रमाह बोनर (86) के साथ 216 रन की साझेदारी की. 1984 के बाद किसी भी विकेट के लिए वेस्टइंडीज की ये चौथी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी, जो गेम चेंजर भी साबित हुई. मेयर्स चौथी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने की लिस्ट में वो पांचवें नंबर पर आ गए हैं.
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 430 रन बनाए. इसके बाद विंडीज टीम 259 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 223 रन बनाकर घोषित कर दी और मेहमान टीम को जीत के लिए 395 रन का टारगेट मिला. विंडीज टीम ने 7 विकेट खोकर 5वें दिन इसे हासिल कर लिया.
You Might Also Like
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा,सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 प्लेयर, रोहित शर्मा का दूसरा नंबर
मुंबई आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। यहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन...
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी पूरी शिद्दत से आईपीएल के लिए लगी, बल्लेबाजों की फौज, स्पिनर्स भी खूब
मुंबई आईपीएल 2025 शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सभी टीमें इसके लिए तैयारी में जुट गई हैं।...
मुंबई इंडियंस को आगामी सीजन में बड़ा झटका लग सकता है, जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर
मुंबई मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से कुछ दिनों से क्रिकेट के मैदान से बाहर...
भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लॉर्ड्स को होगा 4 मिलियन पाउंड का नुकसान, इसकी वजह है भारत
लंदन भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई न कर पाने से लॉर्ड्स को जून में इस पांच...