Latest Posts

कारोबार

सेंसेक्स 617 अंकों की तेजी के साथ 51,348 अंकों पर हुआ बंद

11Views

मुंबई
बजट के बाद से शेयर बाजार में तेजी का जो सिलसिला चला था, वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला और अब शाम के बंद भी तेजी के साथ ही हुआ है। आज सेंसेक्स 617 अंकों की तेजी के साथ 51,348 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जो सुबह 415 अंकों की बढ़त के साथ 51,146 अंकों पर खुला था। पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 51,523.38 अंकों का उच्चतम स्तर और 51,146.67 अंकों का न्यूनतम स्तर छुआ।

वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 191 अंकों की तेजी के साथ 15,115 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जो सुबह 140 अंकों की बढ़त के साथ 15,064 अंकों के स्तर पर खुला था। पूरे दिन के कारोबार में निफ्टी ने 15,159.90 अंकों का उच्चतम स्तर और 15,041.05 अंकों का न्यूनतम स्तर छुआ।

admin
the authoradmin