नीतीश कुमार से मिलकर आज रूपेश सिंह हत्याकांड की परिजन करेंगे CBI जांच की मांग
पटना
बिहार के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के मामले में रविवार को पीड़ित परिवार के परिजन सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुपेश के परिजनों की सीएम नीतीश कुमार से यह मुलाकात पटना में होगी. जानकारी के मुताबिक अब तक की पुलिस जांच से नाराज रूपेश कुमार सिंह के परिजन नीतीश कुमार से मिलकर इस केस की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा भी कर सकते हैं.
दरअसल जब से पटना पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल केस का खुलासा करने का दावा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तभी से इस पूरी घटना की जांच को लेकर सवाल उठ रहे हैं. खुद रूपेश कुमार सिंह की पत्नी ने भी इस मामले में पटना पुलिस की थ्योरी को नकार दिया था और न्याय के लिए सीएम समेत न्यायपालिका तक जाने का कहा था. उनके अलावा उनके पिता, भाई समेत अन्य रिश्तेदारों को भी हत्या की ये गुत्थी अभी भी सुलझी नहीं दिख रही है.
रूपेश के परिवार के लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि बड़ी मछली को बचाने के लिए ही छोटी मछली को फंसाया जा रहा है और रोडरेज केस का रूप दिया जा रहा है. इर केस का खुलासा करने के बाद पटना एसएसपी ने रूपेश की पत्नी से मिलकर उन्हें हत्याकांड से संबंधित तमाम जानकारियां दी थी. फिलहाल पुलिस ने रूपेश की पत्नी को सुरक्षा भी उपलब्ध करवाई थी.
मालूम हो कि पटना पुलिस ने 3 फरवरी को इस केस को सुलझाने का दावा करते हुए एक आरोपी रितुराज को गिरफ्तार किया था. पटना पुलिस को उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, बाइक समेत अन्य सामान भी मिले थे. इस केस में फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. उनकी तलाशी के लिए एसआईटी झारखंड, सीतामढ़ी और मोतिहारी में दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि रितुराज की गिरफ्तारी के बाद उसके तीनों साथी पटना से फरार हो गये हैं.
You Might Also Like
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत नाज़ुक, वेंटिलेटर पर भर्ती
रांची झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की फिर से हालत बिगड़ गई है। वह फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं। सूत्रों...
HPV वैक्सीन के बाद कई छात्राएं बीमार, स्कूल में अफरा-तफरी
बांका बांका जिले के अमरपुर स्थित आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सर्वाइकल...
बिहार में SIR पर बवाल, बांग्लादेश सीमा से सटे 4 जिलों में 7.6 लाख वोटरों के नाम हटाए गए
पटना बिहार के सीमांचल जिसमें चार जिले महत्वपूर्ण रूप से आते हैं अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार, की ड्राफ्ट मतदाता...
बिहार में किसान उत्सव दिवस: शिवराज सिंह बोले – अन्नदाता की समृद्धि प्राथमिकता
पटना केंद्रीय कृषि मंत्री आज बिहार दौरे पर हैं। वह पटना के बापू सभागार में पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम...