Latest Posts

देश

राकेश टिकैत बोले – कृषि कानून वापस नहीं हुए तो तिजोरियों में रखने का सामान बन जाएगा अनाज

11Views

भिवानी
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ रविवार को हरियाणा के भिवानी जिले के कितलाना में आयोजित किसान रैली को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait News) ने कहा कि कानून वापस नहीं होने पर अनाज तिजोरियों में रखने वाला सामान बन जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित किसान रैली में किसानों से संगठित रहने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें और ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि बीजेपी के कुछ नेताओं ने उन्हें सिख एवं गैर सिख में बांटने की कोशिश की।

केंद्र के काले कानून से बर्बाद हो जाएंगे किसान
टिकैत ने कहा कि लेकिन ये लोग अपने मनसूबों में कामयाब नही हो पाए और उल्टा हरियाणा एवं पंजाब के लोग अब एकजुट हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केद्र सरकार के तीन ‘काले’ कानून से किसान बर्बाद हो जाएंगे।

कानूनों को वापस लेने की मांग
राकेश टिकैत ने इन कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाए। उन्होंने कहा कि यदि कृषि कानून वापस नहीं होते है तो अनाज तिजोरियों में रखने का सामान बन जाएगा।

admin
the authoradmin