नई दिल्ली
दिल्ली एनसीआर में सुबह, शाम की ठंड के बीच दिन में तेज धूप और हवा चल रही है। राजधानी क्षेत्र के लोगों को ठंड से राहत मिली हुई है। इसी बीच देश के कई अन्य राज्यों में बारिश हो रही है। 7 और 8 फरवरी को उत्तराखंड में शुष्क मौसम के रहने की संभावना है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में उत्तराखंड के उत्तरी हिस्से में बुधवार की शाम से लेकर शाम तक हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, पश्चिम बिहार, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश का तापमान सामान्य बना हुआ है। आइएमडी के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों में राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ऐसे ही खुशनुमा मौसम बने रहने का अनुमान है। दिल्ली में लोगों को ठंड से राहत मिली है। न्यून्तम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक है।
उत्तराखंड की अधिक जानकारी देते हुए आइएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा कि चमोली, तपोवन और जोशीमठ में दो दिनों के दौरान शुष्क मौसम की संभावना है। आईएमडी ने राज्य के लिए अपने विशेष मौसम की जानकारी में कहा कि 7-8 फरवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, 9 और 10 फरवरी को चमोली जिलों के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नंदादेवी ग्लेशियर का एक हिस्सा चमोली जिले में टूटने के बाद विशेष मौसम की सलाह दी गई है और जिले की उच्चतर पहुंच में फ्लैश फ्लड शुरू हो गया है।
You Might Also Like
रॉबर्ट वाड्रा को राउंड 28 अगस्त तक कोर्ट में पेश होने का नोटिस, ED ने बताया ‘स्पष्ट मनी लॉन्ड्रिंग केस’
नई दिल्ली दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने वाड्रा का ये नोटिस...
रखरखाव कार्य के कारण रविवार से दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में हाल में हुई भारी बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा मार्ग पर रखरखाव कार्य किए जाने के...
बयान पर मचा बवाल, साध्वी ऋतंभरा ने मांगी माफी – कहा ‘मैं भी इंसान हूं
नई दिल्ली साध्वी ऋतंभरा ने हाल ही में महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया था जिससे उन्हें काफी आलोचनाओं का...
भारत का साफ संदेश: रूस से तेल खरीद जारी रहेगी, ट्रंप को मिला सीधा जवाब
नई दिल्ली भारत ने अमेरिका की टैरिफ वाली कार्रवाईयों को नजरअंदाज करते हुए अपने पुराने और भरोसेमंद सहयोगी रूस से...