छत्तीसगढ़

नशा और रफ्तार का कहर,वीआईपी रोड में हुई हादसे में युवक की मौत

रायपुर
देर रात दोस्तों के साथ पार्टी फिर नशा,घर के लिए निकले तो वाहन की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं फिर क्या, वहीं हुआ जो पहले भी कई घटनाओं में हो चुका है। राजधानी के वीआईपी इलाके में देर रात शनिवार को चार युवक एक कार में सवार होकर जा रहे थे,कार चालन रफ्तार के दौरान नियंत्रण बिगड़ा और कार डिवाइडर से टकरा कर पेड़ तक पहुंच गई और गाड़ी के अगले हिस्से का परखच्चा उड़ गया। एक युवक जिसका नाम सुदर्शन सिंह यादव निवासी कमल विहार बताया गया है मौत हो गई,जबकि तीन अन्य युवकों को गंभीर चोटें आई है जिन्हे हास्पिटल में दाखिल कराया गया है। इनके नाम बृजबिहारी,करण अहलुवालिया व शांतनु वंशपाल बताया गया है। कार के अंदर से शराब की बोतल व गिलास भी मिले हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं और पीने की इच्छा में भाग रहे थे। तेलीबांधा पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से युवकों को हास्पिटल पहुंचाया। 

admin
the authoradmin