नई दिल्ली
युवाओं के पास रेलवे में जॉब करने का सुनहरा मौका है। सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटाइस की 2532 वैकेंसी निकाली हैं। भर्ती मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर सहित कई रीजन के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार आज (6 फरवरी) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, उम्मीदवारों का चयन 10वीं क्लास और आईटीआई कोर्स के अंकों के आधार पर किया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी जरूरी सूचना आवेदन की तिथि- 6 फरवरी 2021 आवेदन की अंतिम तिथि- 5 मार्च 2021 आवेदन फीस – 100 रुपये योग्यता- 10वीं बोर्ड परीक्षा या 12वीं न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के पास होना जरूरी है। पद से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
जानें किस रिजन में कितनी भर्तियां अगर रिक्त पदों की बात करें तो मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर में कुल 2500 से ज्यादा भर्तियां होनी हैं। मुंबई कैरिज एंड वैगन (कोचिंग) वाडी बंडर – 258 पद मुंबई कल्याण डीजल शेड – 53 पद कुर्ला डीजल शेड – 60 पद सीनियर DEE (TRS) कल्याण – 179 पद सीनियर डीईआरई (टीआरएस) कुर्ला – 192 पद परेल वर्कशॉप – 418 पद माटुंगा कार्यशाला – 547 पद एस एंड टी कार्यशाला, बाइकुला – 60 पद भुसावल कैरिज एंड वैगन डिपो – 122 पद इलेक्ट्रिक लोको शेड, भुसावल – 80 पद इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप – 118 पद मनमाड वर्कशॉप – 51 पद TMW नासिक रोड – 49 पद पुणे कैरिज और वैगन डिपो – 31 पद डीजल लोको शेड – 121 पोस्ट नागपुर इलेक्ट्रिक लोको शेड – 48 पद अजनी कैरिज एंड वैगन डिपो – 66 पद सोलापुर कैरिज और वैगन डिपो – 58 पद कुर्दुवाड़ी कार्यशाला – 21 पद
You Might Also Like
पहली नौकरी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
आपने परीक्षा, इंटरव्यू आदि तमाम बाधाओं को पार करते हुए अपनी पसंद की नौकरी हासिल कर ली। यह मौका संतुष्ट...
रेलवे में 3000+ अपरेंटिस पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता
मुंबई भर्ती प्रकोष्ठ (RRC) ने भारतीय रेलवे के वर्कशॉप और डिवीजनों में 3000 से अधिक अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन...
रायपुर में वीकली टेस्ट और मोबाइल ऐप के ज़रिए छात्रों का मूल्यांकन शुरू, उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मिलेगा विशेष सम्मान
रायपुर शैक्षणिक गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार लाने के उद्देश्य से रायपुर जिले में मिशन उत्कर्ष 2025 के अंतर्गत व्यापक कार्ययोजना...
CBSE बोर्ड परीक्षा 2026: 10वीं-12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू, स्कूलों को मिले निर्देश
नई दिल्ली कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)...