दिल्ली: NIA कोर्ट ने लश्कर सरगना हाफिज सईद के खिलाफ जारी किया गैरजमानती वॉरंट
नई दिल्ली
दिल्ली की एक अदालत ने जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में शनिवार को पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किया। सईद मुंबई हमले का भी मुख्य साजिशकर्ता है। विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने सईद के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया। अदालत ने इसके साथ ही तीन सह अभियुक्तों कश्मीरी व्यवसायी जहूर अहमद शाह वताली, अलगाववादी अल्ताफ अहमद शाह उर्फ फंटूश और संयुक्त अरब अमीरात से ताल्लुक रखनेवाले व्यवसायी नवल किशोर कपूर को भी अदालत के सामने पेशी के लिए वॉरंट जारी किए जो फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। कोर्ट ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा धनशोधन के आरोपों में दाखिल किए गए आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी किए। जज ने वताली की कंपनी के प्रतिनिधियों को भी समन जारी किए जिनका बतौर आरोपी इस मामले में नाम आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नीतेश राणा ने अदालत को बताया कि आरोपियों ने जम्मू-कश्मीर में विध्वंसक एवं अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश रची गई।
राणा ने अदालत को बताया कि आरोपियों ने कार्यकर्ताओं का नेटवर्क स्थापित किया, जिसके लिए फंडिंग हवाला के जरिए पाकिस्तानी एजेंसियों ने किया। इसमें स्थानीय स्तर पर भी और विदेशों से भी चंदा जुटाया गया। कश्मीर घाटी में समस्याएं खड़ी करने और सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश के चलते सईद, हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी सैयद सलाहुद्दीन और अन्य के खिलाफ नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की जांच के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने मुकदमा दर्ज किया था।
You Might Also Like
8 शादियां कर चुकी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 9वें शिकार से पहले पुलिस ने पकड़ा
नागपुर महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस ने एक ऐसी ‘लुटेरी दुल्हन’...
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, एक आतंकी मुठभेड़ में ढेर
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल क्षेत्र में शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन अभी-भी जारी है. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों...
पूर्व सांसद रेवन्ना को आज होगी सजा, नौकरानी से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का फैसला
बंगलूरू कर्नाटक की विशेष अदालत द्वारा दुष्कर्म के एक मामले में दोषी करार दिए गए जनता दल सेक्युलर (जदएस) नेता...
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले सात दिन भारी बारिश की चेतावनी, अगस्त-सितंबर में और तेज़ी
नई दिल्ली मानसून की बारिश से देश के अधिकांश हिस्सों में हाहाकार मचा है। खासतौर पर हिमालयी राज्यों में भारी...