नई दिल्ली
दिल्ली से लगती सीमाओं पर किसानों का आंदोलन पिछले 73 दिनों से जारी है। सरकार ने किसान संगठनों के साथ कई दौर की वार्ता की लेकिन मामले का हल नहीं निकला। इसके बाद गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, उस दौरान राजधानी दिल्ली में जमकर हिंसा हुई। जिसके बाद तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। शनिवार को भी किसानों ने सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए तीन घंटे का चक्का जाम किया। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन काफी सतर्क है। साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। ये कदम नागरिकों की सुरक्षा और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है। हालांकि कॉलिंग सेवा पहले की तरह जारी रहेगी, उस पर पुलिस और सरकार ने रोक नहीं लगाई है। इससे पहले गणतंत्र दिवस हिंसा के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया था। किसान विरोध के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर 'छात्र चौक' नाम का कोना आखिर क्यों बनाया गया है? जानें चक्का जाम के जरिए शक्ति प्रदर्शन किसान संगठनों ने शनिवार को दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक चक्का जाम किया। इस दौरान यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड को छोड़कर सभी राज्यों में किसान सड़कों पर उतरे और वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध कर दी।
कई ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी किसानों को समर्थन दिया था। हालांकि पुलिस-प्रशासन की सख्ती की वजह से कहीं पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। किले में तब्दील दिल्ली बॉर्डर गणतंत्र दिवस हिंसा से दिल्ली पुलिस ने भी सबक लिया था। इस वजह से दिल्ली से लगती सीमाओं को पूरी तरह से सील रखा गया। साथ ही वहां पर बैरिकेड्स के ऊपर कटीले तार भी लगाए गए। पिछली बार किसानों ने बैरिकेड्स पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए थे, जिस वजह से पुलिस ने इस बार सड़क पर ही कीलें लगवा दीं। इसके अलावा 50 हजार जवानों की तैनाती दिल्ली में की गई है।
You Might Also Like
8 शादियां कर चुकी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 9वें शिकार से पहले पुलिस ने पकड़ा
नागपुर महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस ने एक ऐसी ‘लुटेरी दुल्हन’...
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, एक आतंकी मुठभेड़ में ढेर
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल क्षेत्र में शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन अभी-भी जारी है. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों...
पूर्व सांसद रेवन्ना को आज होगी सजा, नौकरानी से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का फैसला
बंगलूरू कर्नाटक की विशेष अदालत द्वारा दुष्कर्म के एक मामले में दोषी करार दिए गए जनता दल सेक्युलर (जदएस) नेता...
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले सात दिन भारी बारिश की चेतावनी, अगस्त-सितंबर में और तेज़ी
नई दिल्ली मानसून की बारिश से देश के अधिकांश हिस्सों में हाहाकार मचा है। खासतौर पर हिमालयी राज्यों में भारी...