ओलिंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की बायॉपिक डिब्बाबंद हो गई है। इस फिल्म में अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन लीड रोल में नजर आने वाले थे। खबर है कि अब अनिल और हर्षवर्धन ने अपनी एक अन्य फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है और इसकी शूटिंग इस समय राजस्थान में चल रही है।
'बॉलिवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनव बिंद्रा की बायॉपिक को डायरेक्टर कन्नन अय्यर बनाने वाले थे जो पहले फिल्म 'एक थी डायन' का डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म में हर्षवर्धन अभिनव बिंद्रा जबकि अनिल कपूर उनके पिता का किरदार निभाने वाले थे। पहले इन किरदारों के लिए ऋषि कपूर और रणबीर कपूर का चुनाव किया गया था। बाद में वरुण धवन से भी अभिनव बिंद्रा के किरदार के लिए बात चली थी। हालांकि वरुण धवन ने अभी बायॉपिक करने से इनकार कर दिया था।
अभिनव बिंद्रा की बायॉपिक में काफी परेशानियां आ रही थीं। इसके बाद फिलहाल के लिए इस फिल्म को बंद कर दिया गया है। अनिल कपूर और हर्षवर्धन इस समय फातिमा सना शेख के साथ फिल्म 'थार' की शूटिंग राजस्थान में कर रहे हैं जिसका डायरेक्शन राज सिंह चौधरी कर रहे हैं। राज सिंह चौधरी ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाल' में लीड रोल निभाया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी
You Might Also Like
सपना चौधरी की तस्वीरों से मिले संकेत, जल्द आएगा नया गाना या फिल्म?
मुंबई, हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। वह अपनी जिंदगी...
श्रीलीला ने ‘भगवंत केसरी’ की नेशनल अवॉर्ड जीत पर जताई खुशी, कहा- ‘ये जीत सभी बेटियों के नाम’
मुंबई, तेलुगु सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्री श्रीलीला ने अपनी हाल ही में आई फिल्म ‘भगवंत केसरी’ को 71वें राष्ट्रीय...
मंडला मर्डर्स को दर्शकों से मिल रही तारीफों से उत्साहित हैं गोपी पुथरन
मुंबई, फिल्मकार गोपी पुथरन वेब सीरीज मंडला मर्डर्स को दर्शकों से मिल रही तारीफों से बेहद उत्साहित हैं। वाईआरएफ एंटरटेनमेंट...
एआर रहमान के भतीजे जीवी प्रकाश को मिला दूसरा नेशनल अवॉर्ड, संगीतकार ने दी बधाई
चेन्नई, ऑस्कर विनर म्यूजिशियन ए.आर. रहमान ने म्यूजिक डायरेक्टर जी.वी. प्रकाश को उनके दूसरे नेशनल अवॉर्ड के लिए बधाई दी...