स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा)
आईपीएल सीजन-14 की नीलामी अब दिलचस्प रहने वाली है क्योंकि इसके लिए दुनियाभर से 1097 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी हैं जो आईपीएल 2013 में फीक्सिंग कांड के बाद क्रिकेट नहीं खेल सके थे। साल 2007 में हुए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम विजेता रही थी तो उस समय टीम में श्रीसंत भी शामिल थे। श्रीसंत ने अपनी सटीक याॅर्कर के कारण बड़े-बड़े बल्लेबाजों को धाराशाही किया है, लेकिन फिक्सिंग कांड ने उनका करियर बीच में खराब कर दिया। लेकिन अब श्रीसंत फिर मैदान पर लाैट चुके हैं। वह आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते है, अगर कोई फ्रेंचाईजी उन्हें अपने साथ जोड़ती है।
इन 11 खिलाड़ियों का बेस प्राइस है 2 करोड़, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल 3 टीमें चाहेंगी खरीदना श्रीसंत को खरीदने के लिए हालांकि तीन टीमें हैं जो दिलचस्पी दिखा सकती हैं। वो हैं- चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब तथा राजस्थान राॅयल्स। इन फ्रेंचाईजियों द्वारा श्रीसंत को खरीदने का एक कारण है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगे। चेन्नई के पास फिलहाल कोई अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है। इसकी कमी उन्हें खली है, ऐसे में चेन्नई श्रीसंत को अपने साथ जोड़कर नया दांव लगा सकती है। वहीं पंजाब के लिए श्रीसंत पहले भी खेल चुके हैं।
श्रीसंत ने आईपीएल डेब्यू पंजाब की ओर से ही खेलते हुए किया था। उन्होंने पहले सीजन में 19 विकेट चटकाए थे तथा वह दूसरे सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे। पंजाब के पास मोहम्मद शमी जैसा शानदार गेंदबाज है। अगर श्रीसंत भी पंजाब के साथ जुड़ते हैं तो यह दोनों गेंदबाज विरोधियों पर भारी पड़ सकते हैं। वहीं श्रीसंत ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन राजस्थान की ओर से खेलते हुए खेला था। राजस्थान के पास भी कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं है। अब देखना यह बाकी है कि क्या राजस्थान फिर से श्रीसंत को अपने साथ जोड़ती है या नहीं।
You Might Also Like
अपने ब्यूटी रूटीन में जरूर शामिल करें ये ऑइल
इन दिनों ऑइल ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सबसे पॉप्युलर इंग्रेडिएंट बना हुआ है। फेशियल मॉइस्चराइजर से लेकर हेयर ट्रीटमेंट तक ऑइल...
फोन भीग जाए तो फौरन करो ये काम, खराब होने का चांस ही नहीं
अगर आपका फोन भीग जाए, तो घबराने की बजाय कुछ सही और जरूरी कदम उठाकर आप उसे बचा सकते हैं।...
डायबिटीज़ मरीजों के लिए सुबह का जादुई नाश्ता: थकान और कमजोरी होगी दूर, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल
डायबिटीज एक ऐसी क्रॉनिक बीमारी है जिसे काबू में नहीं रखा जाए तो ये बॉडी को खोखला कर देती है।...
WCL से पाक की छुट्टी! PCB ने खुद ही टीम पर लगाया बैन, बोला- खेल भावना का अपमान
लाहौर साउथ अफ्रीका चैम्पियंस ने पाकिस्तन चैम्पियंस को हराकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 टूर्नामेंट जीत लिया. 2 अगस्त...