देश

DMRC से कहा-शॉर्ट नोटिस पर 12 मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए रहें तैयार: दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली
किसान संगठन ने दावा किया है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर पूरे देश भर में चक्का जाम किया जाएगा। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज शनिवार (6 फरवरी) को चक्‍का जाम करने का ऐलान किया है। लेकिन गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन ट्रैक्‍टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसी वजह से दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली में हजारों की संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को दिल्ली की सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है। 

इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने दिल्‍ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) को भी पत्र लिखकर कहा है कि जरूरत पड़ने पर आप 12 मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए तैयार रहें।डीसीपी नई दिल्ली ने DMRC को पत्र लिखते हुए कहा, नई दिल्ली इलाके के 12 मेट्रो स्टेशन को अगर शनिवार को शॉर्ट नोटिस बंद करने को बोला जाए तो इसके लिए आप तैयार रहें। पत्र में डीसीपी ने कहा, किसानों के शनिवार 6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम को लेकर कानून व्‍यवस्‍था की परिस्थितियों को देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऐसा किया जा सकता है।

admin
the authoradmin