भोपाल
प्रदेश में इस बार भी स्वसहायता समूह और कृषक उत्पादक समूहों के माध्यम से गेहूं की खरीद कराई जएगी। इंदौर-उज्जैन संभाग में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद 22 मार्च और बाकी संभागों में एक अप्रैल से शुरू होगी। इस बार 125 लाख टन खरीद की संभावना है। अब तक 4.13 लाख किसान पंजीयन करा चुके हैं। वहीं चना, मसूर और सरसों की खरीद 15 मार्च से प्रारंभ की जाएगी।
अनाज खरीद को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रालय में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों से समय पर उपज खरीदें और भुगतान में भी विलंब न हो। किसी का भी भुगतान रुका तो दोषी पर कार्रवाई होगी। बोरे, परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था रहे। जिन सहकारी संस्थाओं की विश्वसनीयता संदिग्ध हो, उन्हें उपार्जन का काम न दिया जाए।
अधिकारियों ने बताया कि 1,975 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं की खरीद 22 मार्च से एक अप्रैल तक की जाएगी। इसके लिए 4,529 केंद्र बनाए जा रहे हैं। किसानों का पंजीयन 20 फरवरी तक होगा। पिछली बार 15.81 लाख किसानों से 129 लाख टन से ज्यादा गेहूं खरीदा गया था। इस बार 20 लाख किसानों के पंजीयन का अनुमान है। उपार्जन के लिए सिकमी (किराये पर जमीन) व बटाइदारों को अधिकतम पांच हेक्टेयर रकबा के पंजीयन की सुविधा दी जा रही है।
You Might Also Like
रक्षाबंधन पर मिलावटखोरों की निगरानी तेज, लेकिन सैंपल जांच में देरी से चिंता
ग्वालियर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन नजदीक आते ही शहर की मिठाइयों की दुकानों पर मिठाई बनाने की...
हरियाणा में EV पर बड़ी छूट: स्कूटर पर 15 हजार और कार पर मिलेगी 6 लाख तक सब्सिडी
चण्डीगढ़ हरियाणा सरकार एक बार फिर से इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही...
दालमंडी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की तैयारी, मॉनसून बाद चल सकता बुलडोजर
वाराणसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था और विकास...
मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा में 7 सहायक कंपनियां करेंगी काम, राज्यस्तरीय कंपनी के अध्यक्ष होंगे CM
भोपाल प्रदेश में नगर वाहन सेवा समेत अंतरशहरी बस सेवा को सुगम बनाने के लिये मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा प्रदेश...