पटना
बिहार में पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम खरीद की तैयारी जोरों पर चल रही है। भारत इलेक्ट्रॉनिक निगम लिमिटेड, हैदराबाद से ईवीएम की शीघ्र ही खरीद किये जाने की उम्मीद है। इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिस पर राज्य की नीतीश कुमार सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी। कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही ईवीएम की खरीद होगी।
हालांकि ईवीएम खरीद को लेकर आवश्यक प्रक्रिया पहले से ही शुरू है। इस बाबत पंचायती राज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को अपनी सहमति भी दे दी है। ईवीएम की डिजाइन को लेकर बातचीत पहले से चल रही है। अब सिर्फ कैबिनेट से स्वीकृति लेनी बाकी है, ताकि संबंधित कंपनी से ईवीएम की खरीद की जा सके। इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि भारत सरकार की उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक निगम लिमिटेड मल्टीपोस्ट ईवीएम बनाती है। बिहार में पहली बार इस तरह के ईवीएम की खरीद की जा रही है। इससे पहले बिहार में ईवीएम से पंचायत चुनाव नहीं हुए हैं।
हर पद के लिए अलग ईवीएम
त्रि-स्तरीय पंचायती राज चुनाव में छह अलग-अलग पद होते हैं। इसलिए इस चुनाव के लिए मल्टीपोस्ट ईवीएम की आवश्यकता है। हर पद के लिए अलग-अलग ईवीएम (बैलेट यूनिट) होगी। इस तरह हर बूथ पर छह-छह ईवीएम रखी जाएंगी, जिनके माध्यम से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। एक ईवीएम में 15-16 अभ्यर्थियों के नाम और चुनाव चिह्न रहेंगे। अगर इससे भी अधिक अभ्यर्थी किसी पद के लिए होंगे, तो वहां दूसरे ईवीएम की भी जरूरत पड़ेगी। इसके लिए कुछ ईवीएम को रिजर्व में भी रखा जाएगा। 90 हजार ईवीएम (बैलेट यूनिट) की खरीद होगी। इन 90 हजार के लिए 15 हजार कंट्रोल यूनिट की खरीद होगी।
You Might Also Like
तेज प्रताप का बड़ा दांव: VVIP के साथ गठबंधन, बिहार की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
पटना लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने VVIP पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है। बता दें...
दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में हुए विलीन, नम थीं सभी की आंखें
रांची दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया...
बिहार के युवाओं को बड़ी राहत: शिक्षक पदों में 84.4% आरक्षण पर कैबिनेट की मुहर
पटना चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार ने शिक्षक बहाली में 84.4 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया है। मुख्यमंत्री नीतीश...
दो वोटर ID रखने पर पड़ेगा भारी! जानिए EPIC के नियम और सज़ा का प्रावधान
पटना बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की लगातार...