देश

बंगाल में लागू नहीं होने दूंगी: ममता बनर्जी

13Views

नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पार्टी के सदस्यों पर दंगे भड़काने का आरोप लगाया। बुधवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,"टीएमसी में भ्रष्ट लोगों की कोई जगह नहीं है। जो लालची हैं वे पार्टी छोड़ चुके हैं। ऐसे लोगों की तृणमूल कॉग्रेस में कोई जगह नहीं है। हमारी पार्टी के टिकट बेचने के लिए नहीं हैं। जो लोग जनता के साथ हैं उन्हें स्वयं ही टिकट मिल जाएगा। हमारे बूथ कार्यकर्ता ही हमारे नेता हैं।" सीएम ममता ने कहा कि, "भाजपा नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) के नाम पर लोगों के बीच डर पैदा करना चाहती है। मैं पश्चिम बंगाल में एनआरसी को लागू करने की अनुमति कभी नहीं दूंगी।" 

विधायक दीपक हलदर BJP में शामिल उन्होंने आगे कहा, टीएमसी में भ्रष्ट लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है, और जो पार्टी छोड़कर जाना चाहते हैं उन्हें जल्द ऐसा करना चाहिये। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जिन लोगों ने टीएमसी छोड़ दी है वे चुनाव नहीं जीत पाएंगे। बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी। उन्होंने बजट को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। ममता ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)का 74 फीसदी हिस्सा बेचा जा रहा है। वे सभी कुछ बेच रहे हैं। मालूम हो कि 1 फरवरी को केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि एलआईसी का प्रथम जन प्रस्ताव (आईपीओ) भी लाया जाएगा। बता दें कि ममता बनर्जी अपने चार दिन के उत्तरी बंगाल के दौरे पर हैं। 

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से से कई भाजपा के सांसद होने के बावजूद उन्होंने इस इलाके के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव से पहले भाजपा उत्तरी बंगाल में खराब हो चुके चाय के बागानों को फिर से खोलने का वादा करते हैं, लेकिन इसके बाद भाग जाते हैं। 

admin
the authoradmin