उत्तर प्रदेश

नाबालिग से गैंगरेप मामले में दो चचेरे भाइयों को 20-20 साल कैद की सजा

12Views

 बांदा  
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक अदालत ने नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में दो चचेरे भाइयों को 20-20 साल कारावास की सजा सुनाई है और दोनों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। पॉक्सो अदालत के विशेष लोक अभियोजक (एडीजीसी) रामसुफल सिंह ने बुधवार को बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (पॉक्सो) के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा की अदालत ने सामूहिक बलात्कार के मामले में दो चचेरे भाइयों लवलेश और सुरेश को मंगलवार को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई और दोनों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।

एडीजीसी ने बताया कि जुर्माने की 75 फीसदी राशि पीड़िता को दिए जाने का आदेश हुआ है। उन्होंने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र में 13 जनवरी 2017 की शाम करीब छह बजे लड़की का बलात्कार किया गया था और उस समय उसकी आयु 17 वर्ष थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

admin
the authoradmin