बागपत
उत्तर प्रदेश के बागपत की बिनौली रोड स्थित गुड़ मंडी जाने वाले रास्ते पर कार सवार बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस की गोली से ढेर हो गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
सिंघावली थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या में वांछित चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश जावेद पुत्र इकराम की लोकेशन दिल्ली पुलिस की स्वाट टीम को बागपत में मिली। दिल्ली पुलिस उसके पीछे लग गई। जावेद अपने एक साथी के साथ सफेद रंग की सेंट्रो कार में बड़ौत की तरफ भागा। इंस्पेक्टर अजय शर्मा की टीम ने बिनौली रोड पर दिल्ली पुलिस की टीम के साथ उसे घेर लिया। बदमाशो की कार एक पेड़ से टकराई। इसके बाद कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसमे दो पुलिस कर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लाख का इनामी जावेद पुलिस की गोली से मारा गया, जबकि उसका साथी पचास हजार का इनामी हसन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके ने एक 9 एमएम की कार्बाइन व एक 30 का पिस्टल के साथ सफेद रंग की सेंट्रो कार बरामद की।
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मेरठ के डालूहेड़ा निवासी मनीष (35 वर्ष) पुत्र कृष्णपाल दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस में सिपाही था। वह 7 सितम्बर 2020 बाइक पर सवार होकर ड्यूटी से लौट रहा था। रोशनगढ़ गेट के पास दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
सिपाही ने बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने गोली चला दी। पेट में गोली लगने से सिपाही गंभीर घायल हो गया। घटना के अगले दिन मेरठ के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई थी। इस मामले में जावेद व हसन वांछित चल रहे थे। जावेद पर विभिन्न थानों में 19 मामले दर्ज है।
You Might Also Like
बेरोजगारी और युवाओं में नशे की लत के खिलाफ यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प
अनूपपुर मध्य प्रदेश के अनूपपुर में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं में नशे की लत के खिलाफ यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों...
महाकुंभ में गई मोनालिसा अपनी कत्थई आंखों और सुंदर नैन नक्श के कारण एक बार फिर छाई
प्रयागराज रुद्राक्ष की माला बेचने महाकुंभ में गई मोनालिसा अपनी कत्थई आंखों और सुंदर नैन नक्श के कारण इन दिनों...
महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों लोग संगम तट पर पहुंच रहे, पाकिस्तानियों का जत्था भी पंहुचा, लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे
प्रयागराज संगमनगरी में आयोजित महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों लोग संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।...
प्रेमानंद महाराज का रात्रि दर्शन बंद, स्वास्थ्य और भीड़ के कारण राधे केलि कुंज के रास्ते पर नहीं निकलेंगे
लखनऊ वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज रोज तड़के अपने भक्तों को दर्शन देते थे। प्रेमानंद महाराज तड़के 2 बजे राधा...