Latest Posts

मध्य प्रदेश

अब दिव्यांग जनसुनवाई में ट्रायस्किल पर बैठकर आवेदन प्रस्तुत करेंगे

10Views

मुरैना
कलेक्टर बी. कार्तिकेयन के निर्देश पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिये नई सुविधा प्रदान की है। जिले का कोई भी दिव्यांग अपनी समस्यायें लेकर कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में पहुंचते है तो उन्हें सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी ट्रायस्किल पर बिठाकर आवेदन लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष ट्रायस्किल पर पहुंचेगे। आज सुनवाई में कई दिव्यांग ट्रायस्किल पर बैठकर पहुंचे तो उन्हें जनसुनवाई का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला। दिव्यांग मन ही मन कहने लगे हमारी समस्यायें तो अलग बात है, किन्तु हम दिव्यांगों का कलेक्टर ने ख्याल रखा। अब हम भी सबकी तरह अपनी बात कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्यायें रख सकते है।

admin
the authoradmin