ग्वालियर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 7 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आयेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे अधिकारियों की बैठक लेंगे, निर्माण कार्यों का अवलोकन करने के साथ-साथ जन सभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 फरवरी को प्रात: 11 बजे राजकीय विमान द्वारा ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे। विमानतल पर चुनिंदा कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट करेंगे उसके बाद वे दीनदयाल एक्सप्रेस, स्मार्ट सिटी बसों और अति कुपोषित बच्चों को इंदौर ले जाने वाली बस को हरी झण्डी दिखायेंगे।
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रात: 11:45 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचेंगे। वे यहाँ पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न योजनाओं के काउण्टरों का अवलोकन करने के नाद शहर विकास के कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2:10 बजे महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों का भूमिपूजन एवं डिजिटल म्यूजियम का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3 बजे फूलबाग पर आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण, हितग्राहियों को हित लाभ वितरण के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम में सिरोल पहाड़ी का अवलोकन करने के साथ ही आरोग्य धाम का अवलोकन शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके पश्चात एयरपोर्ट पर प्रतिनिधि मण्डलों के साथ भेंट करने के पश्चात भोपाल रवाना होंगे।
You Might Also Like
कृषकों के भुगतान को आसान बनाने के लिये ई-अनुज्ञा प्रणाली लागू
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के कल्याण एवं समस्याओं के निराकरण के लिये प्रतिबद्ध...
7 नगरीय निकायों में जल प्रदाय योजना का काम पूरा
जबलपुर मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा जबलपुर परियोजना इकाई के अतंर्गत 7 नगरीय निकायों में जल प्रदाय योजना का काम...
15 अप्रैल तक तैयार होगी सिंहस्थ 2028 मेले की डीपीआर, मेला प्रांगण में अस्पताल, पानी, बिजली की प्लानिंग
उज्जैन उज्जैन सिंहस्थ मेला क्षेत्र के विकास के लिए आगामी 15 अप्रैल तक डीपीआर तैयार कर ली जाएगी। भवन अनुज्ञा...
3 अप्रेल से उपभोक्ताओं के सामने विक्रेता को दूध का परीक्षण कर फैट और एसएनएफ की मात्रा बतानी होगी
इंदौर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में दूध की गुणवत्ता और उपभोक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने महत्वपूर्ण...