देश

दिल्ली में 56 फीसदी लोगों में मिली एंटीबॉडी, सत्येंद्र जैन ने जारी किए सीरो सर्वे के नतीजे

13Views

 
नई दिल्ली

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को सीरो सर्वे पर कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के मामले में दिल्ली हर्ड इम्युनीटी की ओर बढ़ रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के खिलाफ दिल्ली के 100 में से 56 लोगों ने एंटीबॉडी विकसित की। उन्होंने कहा, ''नवीनतम सीरो सर्वेक्षण से पता चलता है कि लगभग 56 प्रतिशत लोगों ने COVID -19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित की है। हमें हर्ड इम्युनिटी को लेकर चर्चा नहीं करनी चाहिए। सभी को सभी को COVID-19 उचित व्यवहार का पालन करना चाहिए जिसमें मास्क पहनना और हाथों को नियमित रूप से साफ करना शामिल है।"
 
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा लोग (62.18 प्रतिशत) नॉर्थ ईस्ट इलाके में और सबसे कम लोग (49.09 प्रतिशत) नॉर्थ जिले में संक्रमित हुए। 5वां सीरो सर्वे 15-23 जनवरी के बीच कराया गया, जिसमें 28 हजार लोगों के सैंपल लिए गए थे। उन्होंने कहा कि यह देश के किसी भी शहर में कराया गया यह अब तक का सबसे बड़ा सर्वे है। इसका सीधा मतलब ये है कि दिल्ली में 56.13 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। यानि दिल्ली में 56.13 प्रतिशत लोग ऐसे पाए गए हैं जो कोरोना से संक्रमित तो हुए लेकिन बिना किसी स्वास्थ्य परेशानी के ठीक भी हो गए, उन्हें कोरोना होने का ऐहसास भी नहीं हुआ।
 
दिल्ली की पूरी आबादी लगभग दो करोड़ है, जिसमें से 1 करोड़ लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज द्वारा दिल्ली में किए 5वें सीरो सर्वे में यह बात सामने आई है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि दिल्ली हर्ड इम्युनिटी की ओर बढ़ रही है, जिसकी वजह से दिल्ली में कोरोना के मामले कम सामने आ रहे हैं।

सीरो सर्वे को लेकर की गई कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "सीरो सर्वे दिखाता है कि दिल्ली के 56% लोगों ने एंटीबॉडी विकसित कीं। उन्होंने आगे कहा कि हाल के दिनों में अस्पतालों में होने वाले मामलों, मृत्यु दर और प्रवेश में भी काफी गिरावट आई है।

admin
the authoradmin