नगरपालिकाओं के भी दौरे करेंगे शिवराज, पांच साल का विजन और रोडमैप बैठक में करेंगे फाइनल
भोपाल
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह चौहान नगर निगमों का पांच साल का रोडमैप मंजूर करने के बाद अब नगरपालिकाओं के भी दौरे करेंगे। वे नगरपालिकाओं में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ ही मौके पर बैठक लेकर पांच साल के विजन और रोडमैप को मंजूरी देंगे। इसके लिए कलेक्टरों को विकास प्लान तैयार करने के साथ आय के स्त्रोत की डिटेल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश सीएम सचिवालय ने दिए हैं।
निकाय चुनाव के मद्देनजर सीएम चौहान ने पहले दौर में सभी 16 नगर निगम में दौरे कर बैठकें करने का फैसला किया था लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है। अब सीएम नगरपालिकाओं वाले जिलों में भी जाएंगे और वहां बैठकें कर नगरपालिका के विकास का रोडमैप स्वीकृत करेंगे। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि सभी 98 नगरपालिकाओं का रोडमैप तैयार कराएं।
ऐसे निकायों के विजन में सड़क, पानी, पार्क, बस टर्मिनल, पशु चिकित्सा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, आजीविका संवर्द्धन, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता, रोजगार के अवसर, औद्योगिकीकरण सहित सम्पत्तिकर एवं जलकर का समावेश करना होगा।
निर्माण कार्यों के लिए आर्थिक स्थिति के आधार पर सभी निकाय अपने-अपने निकायों का जीआईएस सर्वें कराकर सम्पत्तिकर अधिक से अधिक वसूल करने पर फोकस करेंगे और इस प्रकार की कार्य योजना बनाएंगे जिससे किए जाने वाले कार्यों से ही आार्थिक लाभ प्राप्त हो सके।
विजन 2026 प्रारंभिक तैयारियों की रिपोर्ट एक हफ्ते में मांगी गई है। सूत्रों के अनुसार नगरीय निकाय सर्वप्रथम विजन 2026 की पृष्ठभूमि में नगरीय निकायों का नाम, सीएमओ का नाम, फोन नम्बर, मेल आईडी, प्रशासक का नाम, फोन नम्बर मेल आईडी, विधानसभा क्षेत्र का नाम, विधायक का नाम, नगरीय निकाय गठन का दिनांक, आबादी, निकायों के वार्डों की सख्या, प्रमुख स्थान, भूमि की उपलब्धता, आय के स्त्रोत एवं किए जाने वाले विकास के कार्य की जानकारी भेजेंगे।
You Might Also Like
आनंद शिविर में भाग लेने देश की चार संस्थाओं में जा सकते हैं शासकीय सेवक
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आनंद विभाग लोगों के जीवन को टेन्शन फ्री कर उनके जीवन में...
प्राइमरी टीचर के पास निकली इतनी संपत्ति, रेड करने वाली टीम भी हैरान, 52 प्लॉट सहित मिला सोना-चांदी
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती में बुधवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने एक प्राथमिक सहायक शिक्षक...
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया माली समाज के केलेण्डर का विमोचन
भोपाल पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने आज निवास कार्यालय पर संयुक्त माली-सैनी-मरार समाज...
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट घायल
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के नरवर क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त...