जगदलपुर
जिले से 25 किलोमीटर दूर ओडिशा के कोटपाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुताहांडी के पास दर्दनाक सड़क हादसे में वाहन में सवार 9 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 13 लोग घायल हो गए। घायलों को ओडिशा प्रशासन के सहयोग से जगदलपुर के जिला महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रूपए एवं गंभीर रूपए से घायल लोगों के लिए 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के अंत्येष्ठि हेतु उनके परिजनों को तात्कालिक रूप से 50-50 हजार रूपए एवं अस्पताल में भर्ती घायल सभी 13 लोगों के ईलाज हेतु 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को ओडिसा सरकार की ओर से भी 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है।
नगरनार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बकावंड जनपद के ग्राम कलचा निवासी ग्रामीण शोक कार्यक्रम में आमगांव ओडिशा गए थे। वे रात में पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 17 केवी 4323 में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इस बीच ओडिशा के मुताहांडी के पास चालक स्टेरिंग पर नियंत्रण खो बैठा और पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दूर तक लोगों को आवाज सुनाई दी। इस दर्दनाक हादसे में 9 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिसमें सुखमती पति तुलसी, पदमा पति देवदास, सुकरी पति बनो, पारो पति साधो, नीला पति मनबोध, फूलों पति बीजू, लख्मी पति कमल, नीला पति चेतन शामिल हैं। वहीं 13 लोग घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल कोटपाड़ पुलिस को सूचना दी और मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और ओडिशा प्रशासन की मदद से सभी घायलों को जगदलपुर के जिला अस्पताल स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही नगरनार पुलिस भी मेकाज पहुंच गई और घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली। घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया, वहीं कलचा गांव में मातम पसरा हुआ है।
You Might Also Like
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से...
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
दंतेवाड़ा बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हालांकि अब तक मामले की अधिकारिक पुष्टी नहीं...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए...