ENG vs IND: पहले टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, अक्षर पटेल को शामिल कर चौंकाया
नई दिल्ली
टीम इंडिया के मैचों को लेकर अक्सर अपनी राय देने वाले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 5 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इस सीरीज से पहले भारत ने जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था, वहीं इंग्लैंड ने अपने घर में काफी मजबूत श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। जाफर ने इस टीम की सलामी जोड़ी के लिए रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल को चुना है। इसके अलावा उन्हाेंने टीम में अक्षर पटेल को शामिल कर कई फैन्स को चौंका दिया है।
जाफर की इस टीम में मध्यक्रम के लिए टीम के भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा, नियमित कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को चुना गया है। विकेटकीपर के तौर पर उम्मीद के मुताबिक जाफर ने टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत को चुना है। जाफर ने इस टीम में हैरान करते हुए ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर की जगह अक्षर पटेल को चुना है। सुंदर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
गेंदबाजी की बात की जाए तो जाफर ने ऑफ स्पिनर आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह का नाम पक्के तौर पर लिया, वहीं कुलदीप यादव या शार्दुल ठाकुर में से एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिलने की बात कही। यही बात उन्होंने ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज के लिए भी कही। उनके मुताबिक टीम में दो जगह पिच के हिसाब से तय होंगी।
पहले टेस्ट मैच के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव/शार्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
You Might Also Like
इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp
नई दिल्ली वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। लेकिन...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
पुराना iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी, चेक करें किन iPhone को मिलेगा iOS 19 सपोर्ट
नई दिल्ली अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ऐपल के किन स्मार्टफोन मॉडल...
रोज रोटी खाकर बोर हो गए तो बनाएं ढाबे जैसी मिस्सी रोटी
रोजाना एक ही तरह का खाना खाने से बोरियत हो जाती है, है ना? आज हम आपके लिए लेकर आए...