नई दिल्ली
Budget 2021: मोदी सरकार आज वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करने जा रही है। बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने घर पर पूजा-अर्चना की। बजट से पहले अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम बजट लोगों की उम्मीदों के अनुसार होगा। ये सराकर सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर काम करती है, आत्मनिर्भर पैकेज देकर सबका साथ सबका विकास को नई दिशा दी, लोगों को महामारी से बताया और देश की अर्थव्यवस्था को बहुत तेजी से वापस पटरी पर लाया।
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना तीसरा बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री का बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस बार का बजट कई मायनों में काफी अहम है। जिस तरह से देश ने एक साल से अधिक समय तक कोरोना महामारी का दंश झेला है ऐसे में लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री के बजट के अनुसार अगला वित्त वर्ष निर्भर करेगा। लोगों को उम्मीद है कि महामारी के चलते जिन उद्योगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, उन्हें सरकार राहत देने का काम करेगी।
उम्मीद है कि मोदी सरकार इस बजट में मनरेगा के क्षेत्र को वृहद करने, गरीबों में अनाज की सप्लाई को बढ़ाने , छोटे उद्योंगों को कैश की आपूर्ति को बढ़ाने जैसे बड़े ऐलान कर सकती है। वित्त मंत्री ने बजट से पहले ही कहा है कि इस बार का बजट ऐसा होगा जैसा कभी नहीं था। बहरहाल देखने वाली बात यह है कि क्या इस बार का बजट लोगों की भारी उम्मीदों पर खरा उतरता है।
You Might Also Like
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आपा सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ किया जारी
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ ‘आरोप...
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...