कारोबार

BAC की बैठक में बनी सहमति- 13 फरवरी को ही संपन्न होगा बजट सत्र का पहला चरण

14Views

नई दिल्ली
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में संसद में होने वाली चर्चाओं के समय निर्धारण को लेकर चर्चा की गई।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोरोना वायरस संकट सहित कई चुनौतियों के बीच बजट 2021 को पेश करेंगी। दशक का पहला ऐतिहासिक पेपरलेस बजट कल यानी सोमवार को पेश किया जाएगा।  बता दें कि राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बीएसी की बैठक की अध्यक्षता की, इस मीटिंग में राज्यसभा में अगले सप्ताह होने वाले कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में फैसला लिया गया कि बजट सत्र का पहला चरण 15 फरवरी की बजाय 13 फरवरी तक संपन्न किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में बजट पर चर्चा और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए 10-10 घंटे का समय तय करने पर सहमति बनी है।

रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में राज्यसभा के सभी फ्लोर लीडर्स को भी शामिल किया गया था। फ्लोर लीडर्स के साथ इस बात पर चर्चा हुई कि बजट सत्र की कार्यवाही राज्यसभा में सुचारु रूप से चले, इसमें कोई व्यवथान उत्पन्न ना किए जाएं। आपको बता दें कि बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि देश के भविष्य के लिए इस बार का बजट बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस दशक का यह पहला बजट है, जिस आशा और अपेक्षा के साथ देश की जनता ने हमें संसद भेजा, मुझे विश्वास है कि हम जन आकांक्षाओं को देखते हुए इस सत्र को सफल बनाएंगे। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष 2020 में कोरोना वायरस महामारी के दौरान कम से कम 4 से 5 मिनी बजट पेश किए गए थे, इस साल 2021 का केंद्रीय बजट इन सबका प्रतिबिंब होगा।
 

admin
the authoradmin