Latest Posts

मध्य प्रदेश

आॅफलाइन एग्जाम भी दे पाएंगे RGPV विद्यार्थी

10Views

भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रथम से छठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं लेने की तैयारी कर रहा है। ये परीक्षएं आॅनलाइन और आफलाइन मोड पर आयोजित की जाएंगी। इसमें सिर्फ विद्यार्थियों को निर्णय लेना है कि वे कौन सी पद्धति से एग्जाम देना चाहते हैं। इसकी सूचना उन्हें आने कॉलेजों में देना होगी। यूजी-पीजी के सभी कोर्स में शामिल होने वाले विद्यार्थियों में से अगर ओपन बुक आॅफलाइन मोड के अंतर्गत परीक्षा देना चाहते हैं तो वे इसमें शामिल हो सकते हैं।

विद्यार्थियों को आॅनलाइन मोड पर एग्जाम देने के लिए काफी संसाधनों को जुटाना होता है, जिसकी वे पूर्ति नहीं करते हैं। इसके चलते पिछली बार कई विद्यार्थियों के एग्जाम प्रभावित हुए थे। इसलिए आरजीपीवी ने कॉलेज प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि ऐसे विद्यार्थियों को वैकल्पिक व्यवस्था के मुताबिक कॉलेज में उपस्थित होकर परीक्षा देना होगी। खास बात यह है कि इन छात्रों को विवि द्वारा जारी की गई मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही लिखना होगा। इन्हें बाहर की कॉपी उपयोग करने की अनुमति नहीं रहेगी।

admin
the authoradmin