अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला- बंगाल राज्य को आगे ले जाने की बजाए पीछे ले गईं ममता
नई दिल्ली
बीजेपी ने हावड़ा में बड़ी रैली की। जिसको गृहमंत्री अमित शाह ने भी संबोधित किया। साथ ही ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में वहां पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बिहार की जीत से उत्साहित बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में भी पूरा जोर लगा दिया है। जिस वजह से लगातार टीएमसी के बागी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोलते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि सरकार का काम राज्य को आगे बढ़ाने का होता है, लेकिन ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हर क्षेत्र में पश्चिम बंगाल को पीछे कर दिया है। इस वजह से राज्य के लोग उन्हें कभी नहीं माफ करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में चुनाव होने तक ममता दी खुद को अकेला पाएंगी। उन्होंने राज्य के लोगों के साथ भी अन्याय किया है।
शाह ने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल की भूमि को रक्त-रंजित किया है और बंगाल की भूमि को घुसपैठियों के घुसने के लिए खुला छोड़ दिया। एक और जहां मोदी सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, तो वहीं दूसरी ओर ममता दीदी की सरकार भतीजा कल्याण में व्यस्त है। उनके लिए बंगाल की जनता का कल्याण एजेंडा नहीं है। बंगाल चुनाव: TMC नेता मदन मित्रा ने BJP को दी धमकी, कहा- 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे, बंगाल मांगा तो चीर देंगे' रैली में मौजूद रहे टीएमसी के कई बागी दरअसल शनिवार-रविवार को गृहमंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा था। इस बीच शुक्रवार को दिल्ली में एक छोटा ब्लास्ट हुआ, जिस वजह से गृहमंत्री को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। हालांकि बीजेपी में हावड़ा रैली नहीं टली। इस रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शुभेंदु अधिकारी समेत राज्य के बीजेपी नेता मौजूद रहे, जबकि अमति शाह ने वर्चुअली इस रैली को संबोधित किया।
You Might Also Like
यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर बड़ा एनकाउंटर किया, 3 आतंकी ढेर
पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3...
शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट से उबरते हुए आज शानदार शुरुआत की
मुंबई शेयर बाजार (Stock Market) ने बीते सप्ताह की बड़ी गिरावट से उबरते हुए सोमवार को शानदार शुरुआत की. बॉम्बे...
मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन – उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन - उप मुख्यमंत्री शुक्ल श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में...
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने...