पंचायत सचिवों के जिले में हो सकेंगे तबादले, गड़बड़ी पर CEO कर सकेंगे कार्रवाई
भोपाल
पंचायत सचिवों ने गड़बड़ की तो अब जिला पंचायत सीईओ उनका तबादला कर सकेंगे। पंचायत राज संचालनालय ने स्थानान्तरण नीति में संशोधन कर यह व्यवस्था तय की है। करप्शन और कदाचरण के मामले में जिम्मेदार पाए गए पंचायत सचिवों को सीईओ जिला पंचायत जनपद सीईओ की अनुशंसा पर एक जनपद से दूसरे जनपद में भेज सकेंगे।
पंचायत राज संचालनालय आयुक्त बीएस जामोद ने इसको लेकर जारी आदेश में कहा है कि ऐसे ग्राम पंचायत सचिव जिनकी शिकायत प्राप्त होती है उनके जनपद पंचायत से बाहर स्थानांतरण करने की नीति मप्र पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्तें) नियम 2011 के नियम 6 (7) में यह व्यवस्था की गई है। आदेश के अनुसार जांच के बाद अगर वित्तीय या आचरण सम्बन्धी अनियमितता सिद्ध होती है तो सीईओ जनपद पंचायत की अनुशंसा पर उस जनपद से बाहर किंतु जिले की किसी भी ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया जा सकेगा। ऐसा आदेश सीईओ जिला पंचायत जारी कर सकेंगे।
पंचायत सचिवों की नियुक्ति के समय से ही गड़बड़ यह हुई है कि सरपंचों और स्थानीय नेताओं ने अपनी मनमर्जी से बिना पात्रता वाले व्यक्ति की नियुक्ति दस साल पहले कर दी थी। अब ये अपने आकाओं की इच्छा पूरी करने और अन्य तरीके से अनियमितता करने से बाज नहीं आते। ऐसे में सरकार की योजनाओं के लिए आने वाले पैसों में करप्शन की शिकायतें बढ़ी हैं। हालांकि भुगतान की आधुनिक तकनीकों से इस पर काबू किया गया है लेकिन इसके बाद भी पंचायत सचिव भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। अब तबादला नीति तय होने से उन्हें पंचायत क्षेत्र से हटाने का अंदेशा रहेगा तो करप्शन में कुछ कमी आ सकेगी।
You Might Also Like
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने...
मोटे अनाज कोदो-कुटकी, मक्का-बाजरा और जौ से बने व्यंजन आगंतुकों के मन को खूब भाये
मोटे अनाज कोदो-कुटकी, मक्का-बाजरा और जौ से बने व्यंजन आगंतुकों के मन को खूब भाये वन मेले में प्रतिदिन लोगों...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी...
प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित
प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रवासियों को दी बधाई...