देश

प्रधानमंत्री ने जो कहा है हम उसका सम्मान करते हैं, उनकी गरिमा की रक्षा की जाएगी: नरेश टिकैट

9Views

 नई दिल्ली 
किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि हम नहीं चाहते कि सरकार या संसद हमारे आगे झुके, लेकिन वह किसानों के आत्म-सम्मान की भी रक्षा करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुए हिंसक प्रदर्शन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख, देश बहुत दुखी हुआ | साथ ही उन्होंने कल सर्वदलीय बैठक में कहा था कि किसान आंदोलन का हल सिर्फ बातचीत के जरिए निकल सकता है। उन्होंने यह भा कहा था कि सरकार किसानों को दिए गए प्रस्तावों पर आज भी कायम है। उनके बयान पर किसान नेता नरेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा, हम उसका सम्मान करते हैं। उनकी गरिमा की रक्षा की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी को तिरंगे का अपमान नहीं करने देंगे, इसे हमेशा ऊंचा रखेंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार से अपने लोगों को रिहा करने की अपील करते हुए वार्ता के लिए मंच तैयार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बीच का कोई रास्ता निकलेगा। नरेश टिकैत ने 26 जनवरी को हुई हिंसा को षड्यंत्र बताया। साथ ही इसकी समग्र जांच करने की बात कही।

admin
the authoradmin