उत्तर प्रदेश

तेज रफ्तार रोडवेज बसों में टक्कर के बाद लगी आग, दर्जनों घायल अस्पताल में एडमिट

7Views

बिजनौर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार तड़के दो रोडवेज बसों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. घने कोहरे की वजह से हुए इस हादसे में एक बस में आग लग गई, जिसकी वजह से एक दर्जन से ज्यादा यात्री झुलस गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बानी हुई है.

हादसा थाना कोतवाली शहर बिजनौर के नजीबाबाद मार्ग पर हुई. जब घने कोहरे की वजह से दो रोडवेज की बसें आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस में भयंकर आग लग गई. इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.  पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

admin
the authoradmin