मनोरंजन

जाह्नवी कपूर ने सलवार-सूट पहनकर घुमाया बल्ला, शूटिंग के बीच में किक्रेट खेलती आईं नजर

20Views

मुंबई
बॉलीवुड स्टार्स को भी क्रिकेट का चस्का खूब है. इंडियन क्रिकेट टीम को बॉलीवुड स्टार्स काफी बढ़-चढ़ कर सपोर्ट करते नजर आते हैं. कुछ दिन पहले आयुष्मान खुराना अपने क्रू मेंबर्स के साथ क्रिकेट खेलते दिखाई दिए थे. वहीं, अब श्रीदेवी की लाड़ली जाह्नवी कपूर शूटिंग के बीच में किक्रेट खेलती नजर आईं. उन्होंने भी क्रू मेंबर्स के साथ खेल का पूरा आनंद लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड स्टार्स को जब भी मौका मिलता है तब वह अपनी क्रिकेट स्किल्स दिखाना भी नहीं भूलते हैं. जाह्नवी कपूर इन दिनों चंडीगढ़ में फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग के बीच जाह्नवी ने समय का अच्छा इस्तेमाल किया और क्रिकेट का लुत्फ उठाया. मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें जाह्नवी क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जाह्नवी पहली बॉल को मिस कर देती हैं लेकिन फिर दूसरी-तीसरी बॉल को वे जोरदार तरीके से शॉट मारती हैं और फिर इसकी खुशी भी जाहिर करती हैं. क्रू के साथ जाह्नवी खेल का पूरा आनंद लेती नजर आ रही हैं.

वीडियो में जाह्नवी कपूर सलवार सूट पहनकर आराम से क्रिकेट खेल रही हैं. जाह्नवी के फैन्स इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से सिनेमा में डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने ईशान खट्टर के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. इसके बाद उन्होंने ओटीटी पर 'घोस्ट स्टोरी' में मुख्य भूमिका निभाते हुए भी दर्शकों का खूब दिल जीता. एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म गुंजन सक्सेना में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने भारत की पहली महिला पायलट का किरदार अदा किया था. फिल्म में जाह्नवी के रोल ने लोगों का खूब दिल जीता था. इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आने वाली हैं. इसके साथ वह 'दोस्ताना 2' और 'रूही अफजाना' में भी नजर आएंगी.

admin
the authoradmin